नज़र उतारने भांजे ने भेजा पत्नी को तांत्रिक मामा के पास, झांड़फूंक के बहाने लूटी इज्ज़त और…

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के सरकंडा इलाके में एक कलयुगी मामा ने अपने भांजे की पत्नी की आबरू लूट ली। भांजे को जब मामा की ये करतूत पता चली तो उसने हंसिये से हमला कर दिया जिसमें मामा बुरी तरह से घायल हो गया। सिम्स में उसका इलाज चल रहा है जबकि पुलिस ने भांजे को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सीपत थाना क्षेत्र निवासी गर्भवती महिला अपने पति के साथ रिस्तेदार बैगा मामा ससुर शांतिलाल के पास झाडफुक कराने पहुंची। झाडफुक के बाद आरोपी तांत्रिक अपनी भांचा बहू को दिया ठंडा कराने के बहाने पास ही बहने वाली नदी के किनारे ले गया। दिया ठंडा करने के बाद तांत्रिक गर्भवती महिला से जबरदस्ती करने लगा।

इस पर महिला ने विरोध करते हुए रिस्ते का हवाला दिया तो तांत्रित मामा ससुर ने गर्भवती महिला को गर्भ में पल रहे शिशु के खराब होने का झांसा देकर बलत्कार किया। फिर महिला को लेकर घर पहुंचा और महिला अपने पति के साथ घर लौट गई। रास्ते व घर में मायुस बैठी पत्नी को जब पति ने कारण पूछा तो वह टाल मटोल करने लगी लेकिन जब पति ने कारण जानने का प्रयास किया तो महिला ने तांत्रिक ससुर के द्वारा उसके साथ जबरिया किए बलत्कार की घटना के विषय में बताया।

मामा द्वारा पत्नी के साथ बलत्कार करने की घटना की जानकारी लगते ही भांजा पत्नी को साथ लेकर आटो में तांत्रिक मामा के घर पहुंचा और मामा भाचा के बीच बहस हुई और भांजे ने तांत्रित मामा पर हंसिये से जानलेवा हमला कर दिया। भांजे ने मामा पर तीन वार किए मामला सीपत थाने पहुंचा तो पुलिस ने गर्भवती महिला की शिकायत पर आरोपी तांत्रित मामा पर धारा 376 के तहत अपराध दर्ज किया है। तांत्रिक मामा के बेटे की शिकायत पर महिला के पति पर धारा 307 के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।