यूपी के मंत्री का विवादित बयान, बोले-आतंकी पहचान छुपाने के लिए होता है बुर्के का इस्तेमाल

लखनऊ  उत्तर प्रदेश के योगी सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री रघुराज सिंह ने फिर एक बार विवादित बयान दिया है. केवल राक्षसों के वंशज ही बुर्का पहन सकते हैं. कोई भी सामान्य व्यक्ति बुर्का नहीं पहन सकता. मैं देश की सरकार से भी बुर्का पर प्रतिबंध लगाने की अपील करूंगा, क्योंकि बुर्का पहनकर आतंकवादी हमारे देश में घुस जाते हैं.

रघुराज सिंह ने बुर्का पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए कहा कि मुस्लिम महिलाएं बुर्का पहनती हैं, क्योंकि वे रावण की बहन शूपर्णखा की वंशज हैं. रघुराज सिंह ने कहा कि इसका इस्तेमाल आतंकवादियों द्वारा किया जाता है, लिहाजा इस पर प्रतिबंध लगना चाहिए. रघुराज सिंह ने कहा, बुर्का पहनने की प्रथा अरब से भारत आई है. उन्होंने कहा कि श्रीलंका में भी बुर्का पर प्रतिबंध है. लिहाजा इस पर प्रतिबंध लगना चाहिए. जब सब खुले में रहेंगे तो पहचानने में आसानी होगी कि कौन आतंकी है और कौन नहीं.

गौरतलब है कि पिछले महीने ही रघुराज सिंह ने एक विवादित बयान दिया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ नारे लगाने वालों को उन्होंने जिंदा दफनाने की धमकी तक दे डाली थी. उन्होंने कहा था, यदि आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ नारे लगाते हैं, तो मैं तुम्हें जिंदा दफना दूंगा