
राजेश शर्मा
विशेश्वरगंज/बहराइच l पुलवामा हमले में शहीद होने वाले देश के अमर शहीदो के प्रथम बरसी पर आज एक अश्रुपूरित श्रद्धांजलि सभा एवं कैंडल मार्च का आयोजन थाना पयागपुर मंदिर से शुरू किया गया और बस स्टॉप पर चौराहा श्री राम जानकी मंदिर पर कैंडल लगा कर के समापन किया गया।
कैंडिल मार्च का नेतृत्व विधायक पुत्र निशंक त्रिपाठी द्वारा किया गया । थाना अध्यक्ष पयागपुर श्री राजकुमार सरोज व प्रथमिक शिक्षक शाखा विशेश्वरगंज उमाकांत शिक्षक नेता श्री आनंद बिहारी शुक्ला जी शिक्षक/ वरिष्ठ पत्रकार कैंडिल मार्च में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजक मंडल श्री अखिलेश मिश्रा, अध्यक्ष पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ शाखा विशेश्वरगंज, श्री बृजेश तिवारी अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा पयागपुर, श्री जगरूप सिंह जी मंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा विशेश्वरगंज, उमाकांत तिवारी शिक्षक नेता एवम् सहयोगी श्री अमित मिश्रा शिक्षक नेता, श्री अनुभव सिंह जी श्री पुष्पेंद्र सिंह, श्री जयकुमार, श्री आदर्श सिंह, श्री हरिशंकर चौबे, श्री रजत श्रीवास्तव, श्री अतुल सिंह, श्री राहुल श्रीवास्तव, श्री अंकुर, श्री अंकुश सिंह और श्री मनीष पटेल श्री विनीत धामा श्री दीपक नयन श्री सत्य प्रकाश यादव श्री नवनीत ओझा श्री विनोद पांडे जी श्री संतोष द्विवेदी श्री उमेश कुमार सिंह श्री अनूप सोनी जी श्री आशीष पांडे जी श्री पुनीत अग्रवाल श्री प्रेम सिंह श्री रविंद्र सिंह श्री सविंद्र सिंह श्री सैयद अकवर जावेद श्री मुफीस अहमद खान और डायट पयागपुर के बीटीसी छात्र तथा क्षेत्रीय सम्मानित गणमान्य व्यक्तियों का कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभावी भूमिका हेतु बहुत-बहुत आभार एवम् धन्यवाद।