
फाइल फोटो
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के 14 जनपदों में पिछले पांच दिनों के अंदर आकाशीय बिजली से 16 लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रत्येक पीड़ित परिवार को चार लाख रुपये की सहायता राशि एवं अन्य राहत सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराने के लिए संबंधित जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने मंगलवार को पुष्ट किया कि प्रदेश के सीतापुर, लखीमपुर खीरी, कौशाम्बी, आम्बेडकर नगर, बांदा, कानपुर देहात, सुलतानपुर, प्रयागराज, गाजीपुर, आजमगढ़, फतेहपुर, सोनभद्र, चित्रकूट एवं चंदौली जनपदों में पिछले पांच दिनों के अंदर आकाशीय बिजली से 16 लोगों की जान चली गई।
प्रवक्ता ने बताया इस प्राकृतिक आपदा में 42 पशुओं की भी जान गई और किसानों की फसलों का भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा पीड़ित परिवारों को 24 घंटे के अंदर राहत राशि पहुंचाने के निर्देश के क्रम में अब तक 15 मौतों से संबंधित पीड़ित परिवारों तक राहत राशि पहुंचा दी गई है।
चंदौली जिले के सकलडीहा तहसील में आकाशीय बिजली से मंगलवार को एक व्यक्ति के मरने की खबर है। मुख्यमंत्री ने वहां के जिलाधिकारी को भी तत्काल चार लाख रुपये की राहत राशि पीड़ित परिवार को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
इस प्राकृतिक आपदा में पशुओं की हानि के संबंध में राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि बड़े दुधारु जानवरों की क्षति के लिए मुआवजा के रूप में 30 हजार, गैर दुधारु जानवर के लिए 25 हजार, बछड़े व खच्चर की हानि पर 16 हजार और भेड़, बकरी व सुअर आदि के लिए तीन हजार रुपये की सहायता देने के भी निर्देश मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए हैं।
इसके अलावा असमय वर्षा अथवा ओलावृष्टि से फसलों की हुई क्षति के बारे में मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों से तत्काल नुकसान की रिपोर्ट भेजने को कहा है। केंद्र सरकार ने इस संबंध में गाइडलाइन जारी की है कि 33 प्रतिशत से अधिक फसल के नुकसान पर सरकार किसानों को राहत राशि उपलब्ध कराएगी।
दरअसल प्रदेश के कई जिलों में 21 फरवरी से मौसम में एकाएक बदलाव हुआ। बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली से जहां 16 लोगों की जान चली गई और कई जानवरों की मौत हुई, वहीं किसानों की फसलों का भी काफी नुकसान हुआ है।