
रायबरेली । सोमवार की देर रात जली अवस्था में मिले मां बेटी के शव के बाद कमरे में उसके पति का भी शव मिला है। जिससे इस घटना की पहेली और उलझ गई है। पहले जहां मां और बेटी का शव बरामदे में था वहीं घर के एक कमरे के अंदर महिला के पति का शव मिलने से रहस्य और गहरा गया। फॉरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल से कई साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। देर रात एसपी स्वप्निल ममगाई ने भी घटनास्थल का दौरा कर जल्द खुलासे के निर्देश दिया।
नसीराबाद थाना क्षेत्र बभनपुर गांव में एक घर में मोनी (27) उसकी तीन वर्षीय बेटी अवनी का शव मिला था। वही, दूसरे कमरे में उसके पति शिव बहादुर उर्फ शिबू (32) का जला हुआ शव बरामद हुआ है। कमरे में खून भी फैला मिला है। शिव बहादुर की मोटरसाइकिल घर पर नहीं थी। इस घटना में कुछ ऐसे अनसुलझे सवाल खड़े हो गए है। जिन्हें पुलिस सबूतों के आधार पर सुलझाने में जुटी है। परिवार के अन्य सदस्य जालंधर में रहते है, जिन्हें सूचना दे दी गई है। जबकि सूचना पर मृतका का भाई रमेश व बहन रानी भी मौके पर पहुंच गए है। पुलिस इन सबसे पूछताछ कर रही है। नसीराबाद पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।