
वाराणसी शहर के बीचों बीच मौजूद डॉ सम्पूर्णानन्द स्पॉर्ट्स स्टेडियम सिगरा को इंटरनेशनल बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है। वर्षों से जिस अन्तरराष्ट्रीय स्टेडियम की आस बनारस के खिलाड़ियों को थी, अब वह सपना पूरा होने जा रहा है। 111 करोड़ की लागत से तैयार होने जा रहे इस बेहद भव्य इंटरनेशनल स्टेडियम के बारे में वाराणसी के नगर आयुक्त गौरांग राठी ने हमें विस्तार से बताया है।
प्रपोज़ल तैयार हो चुका है
डॉ सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत इंटरनेशनल लेवल का बनाने के लिए नगर निगम द्वारा 111 करोड़ का प्रपोज़ल तैयार हो चुका है। यदि सब कुछ सही रहा तो अगले दो साल में वाराणसी में इंटरनेशनल स्पोर्ट्स स्टेडियम मूर्त रूप ले लेगा, जहां भव्य इवेंट होते नज़र आएंगे।
वर्ल्डक्लास फेसिलिटी इस स्टेडियम के भीतर ही मौजूद होंगी
नगर आयुक्त गौरांग राठी ने बताया कि स्टेडियम के स्विमिंग पूल को भी इंटरनेशनल लेवल का बनाने की तैयारी है। ताकि यहाँ हम यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्द्धा आयोजित करा सकें।
नगर आयुक्त के अनुसार वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस इस स्टेडियम के लिये हमने 111 करोड़ रूपये का प्रपोज़ल बना लिया है। हम एक महीने के अंदर इसकी टेंडर प्रक्रिया शुरू करेंगे और अगले दो सालों में शहर और देश को एक इंटरनेशनल फेसिलिटी से लैस स्टेडियम दे देंगे।