केजीएमयू के डॉक्टर को कोरोना, परीक्षाएं स्थगित, लखनऊ में तीसरा मामला आया सामने

लखनऊ : भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। उधर, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक डॉक्टर भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गया है। केजीएमयू के प्रवक्ता सुधीर सिंह कहते हैं कि एक जूनियर डॉक्टर का कोरोना टेस्ट किया गया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह डॉक्टर कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कर रहा था। हालांकि, पीड़ित डॉक्टर की हालत स्थिर है और किसी भी प्रकार से घबराने की जरूरत नहीं है।
इस मामले के साथ ही लखनऊ में कोरोना से संक्रमण का यह तीसरा केस है जबकि उत्तर प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या 17 पहुंच चुकी है। बुधवार को नोएडा में एक और कोरोना का मामला पाया गया और इस तरह वहां कोरोना के कुल 4 मामले हो गए हैं। वहीं भारत की बात की जाए तो अबतक यह वायरस 148 लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है।

जिला Coronavirus से संक्रमित लोगों की संख्या
1. आगरा 8
2. लखनऊ 3
3. नोएडा 4
4. गाजियाबाद 2

स्टाफ का भी कराया गया कोरोना टेस्ट
केजीएमयू में आइसोलेशन वॉर्ड के इंचार्ज डॉ. हिमांशु से एनबीटी ऑनलाइन ने बात की। डॉ. हिमांशु कहते हैं, ‘हमारी टीम के एक डॉक्टर की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ हम अन्य सभी डॉक्टरों और स्टाफ ने अपना-अपना टेस्ट कराया। सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। कोरोना पेशेंट डॉक्टर को आइसोलेशन में रखा गया है।’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक