नई दिल्ली.देश में 22 मार्च को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक जनता कर्फ्यू रहेगा। उन्होंने कहा कि घर से न निकलना जनता कर्फ्यू है, जो जनता के लिए और जनता के द्वारा लगाया जायेगा। पीएम मोदी की जनता से अपील- 60 से ज्यादा उम्र के लोग घर से न निकलें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोनावायरस को लेकर देश को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया इस महामारी की चपेट में है। मुझे देशवासियों से एक हफ्ते का वक्त चाहिए। हम कोरोना से बच गए, ये सोचना अभी ठीक नहीं है। इससे पहले मोदी ने बुधवार को वायरस की रोकथाम को लेकर देश में किए जा रहे कामों की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट कर बताया कि बैठक में संक्रमण रोकने की तैयारियां मजबूत करने और जांच सुविधाओं का विस्तार करने पर चर्चा हुई।
Well said, Doctor!
Also a shout-out to all those working to make our planet safer and healthier. No words will ever do justice to their exceptional efforts. #IndiaFightsCorona https://t.co/4ENZlehiwD
— Narendra Modi (@narendramodi) March 18, 2020
प्रधानमंत्री ने संक्रमण रोकने में लगे राज्य सरकारों, डॉक्टर्स, पैरामेडिकल कर्मचारियों, पैरामिलिट्री फोर्स और एविएशन क्षेत्र, नगरपालिका कर्मचारियों और इस काम में जुटे सभी लोगों का आभार प्रकट किया। उन्होंने संक्रमण से लड़ने में आम लोगों, स्थानीय समुदायों और संगठनों को शामिल करने का सुझाव दिया। उन्होंने अधिकारियों और तकनीकी विशेषज्ञों से आगे उठाए जाने वाले कदमों पर सोचने को कहा।
PM @narendramodi emphasised on actively engaging with individuals, local communities and organisations in chalking out mechanisms to fight the COVID-19 menace. He also urged officials and technical experts to deliberate on the steps to be taken next.
— PMO India (@PMOIndia) March 18, 2020
देश में अभी तक कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 171 हो गई है। बुधवार को एक दिन में ही 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बुधवार को 28 नए मामले सामने आए। एक दिन में सामने आए संक्रमण के केसों की यह सबसे ज्यादा संख्या है। पश्चिम-बंगाल और पुडुचेरी में नए मामले सामने आए।
ओडिशा के सीएम की तारीफ की
मोदी ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को अपनी बहन के विदेश से लौटने पर उनका नाम सरकारी पोर्टल पर रजिस्टर कराने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने ट्वीट किया- आप एक अच्छा उदाहरण पेश कर रहे हैं। उम्मीद करता हूं कि बाकी लोग भी नवीन बाबू का अनुसरण करेंगे। हम सभी कोविड-19 का संक्रमण रोकने के लिए कुछ कर सकते हैं। पटनायक ने ट्वीट कर विदेश से लौटी बहन की सारी जानकारी सरकारी पोर्टल पर अपलोड करने की जानकारी दी थी। उन्होंने आम लोगों से भी अपील की थी कि वे विदेश से लौटें अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों की जानकारी इसी तरह दर्ज करवाएं।
Setting a great example, Chief Minister!
I hope others also emulate Naveen Babu. We all can do our bit in preventing the spread of COVID-19. @Naveen_Odisha #IndiaFightsCorona https://t.co/N3LeLfxdAC
— Narendra Modi (@narendramodi) March 18, 2020
दिल्ली के एक डॉक्टर के संदेश को सराहा
प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के एक डॉक्टर की कोरोनावायरस को लेकर देश के लोगों को दिए गए संदेश की तारीफ की। संक्रमण से निपटने की लड़ाई में कई डॉक्टर आगे हैं। कोई भी शब्द इनके प्रयासों को बताने के लिए काफी नहीं है। इस डॉक्टर ने ट्वीट कर कहा था- हम आप लोगों के लिए काम कर रहे हैं, आप हमारे लिए अपने घर पर रुकें।