कोरोना : बुजुर्गों को रेल किराये में मिलनी वाली छूट खत्म, आज से लगेंगे पूरे पैसे !

 

नई दिल्ली । भारतीय रेलवे ने कोरोना वायरस (कोविड-19) को फैलने से रोकने के लिए शुक्रवार से वरिष्ठ नागरिकों सहित 38 श्रेणियों का रियायती कोटा रद्द कर दिया है। रेलवे ने यह कदम गैर-जरुरी यात्रा को टालने और वरिष्ठ नागरिकों की असुरक्षित श्रेणी को अनावश्यक यात्रा से रोकने के लिए उठाया है।

रेल मंत्रालय ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा है कि कोविड-19 की रोकथाम के लिए अतिरिक्त उपायों के चलते अनावश्यक यात्रा को हतोत्साहित करने और वरिष्ठ नागरिकों की असुरक्षित श्रेणी को अनावश्यक यात्रा करने से रोकने के लिए मरीजों, छात्रों और दिव्यांगजन श्रेणी के लिए अनारक्षित और आरक्षित खंड को छोड़कर सभी टिकटों की रियायती बुकिंग को 20 मार्च को 00:00 बजे से अगले आदेश तक निलंबित किया जा रहा है।

रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक राजेश दत्त बाजपेयी ने बताया कि रियायत की कुल 53 श्रेणियों में से अब केवल 15 श्रेणी ही रियायत का लाभ उठा सकेंगी। शेष 38 श्रेणी की रियायतें कोविड-19 को देखते हुए अस्थायी रूप से वापस ले ली गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक