कोरोना वायरस अभी स्टेज दो में, सावधानी जरूरी वरना हो सकती है मौत !

– कोविड-19 से सामुदायिक संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया
– रैंडम लिए गए 826 सैम्पल जांच में नेगेटिव पाए गए

नई दिल्ली । केंद्र सरकार की तत्परता और ऐहतियाती उपायों के चलते देश में कोविड-19 से सामुदायिक संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है। अब तक कोरोना के जितने भी मामले दर्ज किए गए हैं, वे कहीं न कहीं विदेश यात्रा से जुड़े पाए गए हैं।

भारतीय वैज्ञानिक अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने गुरुवार को बताया देशवासियों को कोरोना से डरने की जरुरत नहीं है। यह अभी फेज 2 में है और नियंत्रण में है। यदि सामुदायिक संक्रमण होता तो स्थिति चिंताजनक हो सकती थी। मगर, ऐसा नहीं है। देश में सामुदायिक संक्रमण की स्थिति जांचने के लिए विभिन्न राज्यों के अलग-अलग हिस्सों से फ्लू और सांस की बीमारी से पीड़ित मरीजों के 826 रैंडम सैंपल लिए जा चुके हैं और इन सभी की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जो संतोष का विषय है। यानी कोरोना से संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है।

गौरतलब है कि आईसीएमआर थोड़े-थोड़े समय के अंतराल पर देश भर से रैंडम सैंपल ले रहा है और जांच करवा रहा है। ये सैंपल खांसी, जुकाम और सांस की तकलीफ से पीड़ित लोगों के होते हैं। जल्द ही राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) और भुवनेश्वर में दो अत्याधुनिक लैब तैयार किए जा रहे जहां एक ही दिन में 1400 सैम्पलों की जांच की जा सकेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक