नोएडा में मिला कोरोना का पांचवा मरीज, सोसायटी को दो दिन के लिए किया गया सील

नोएडा । उत्तर प्रदेश के जिला गौतबुद्धनगर के नोएडा सेक्टर 74 में कोरोना (कोविड 19) का पांचवा मरीज मिला है। उसके बाद जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हुए उक्त सोसायटी को दो दिनों के लिए सील कर दिया है।

जिला अधिकारी बीएन सिंह ने शनिवार को बताया कि नोएडा सेक्टर 74 स्थित सुपरटेक कैप टाउन ग्रुप हाउसिंग में एक कोरोना का पॉजिटिव मरीज पाया गया है। इसके संक्रमण को रोकने के लिए सुपरटेक कैप टाउन ग्रुप हाउसिंग के सम्पूर्ण परिसर को 23 मार्च शाम सात बजे तक अस्थाई रूप से सील किया जा रहा है।

बीएन सिंह ने बताया कि इस दशा में केवल बहुत आवश्यकता पड़ने पर ही बाहरी कोई वाहन या व्यक्ति इस परिसर में प्रवेश कर सकता है या अंदर से बाहर जा सकता है। इस समय अवधि में सोसायटी के लोग अभी अपने अपने फ्लैट में ही रहेंगे। आदेश का उल्लघंन करने पर लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक