यूपी में कोरोना के दो और पॉजिटिव केस, राज्य में संक्रमितों की संख्या हुई 25

 

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस के दो और पाॅजिटिव केस मिले। इसमें एक मरीज नोएडा का और दूसरा मुरादाबाद का है। दो नये मामले मिलने के बाद प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या अब 25 हो गई है।
कोरोना वायरस को लेकर राजधानी लखनऊ स्थित किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी से आज जो जांच रिपोर्ट आई है। उसमें नोएडा और मुरादाबाद के एक-एक मरीजों में कोरोना पॉजिटिव मिला है।

नोएडा का कोरोना पीड़ित युवक सेक्टर-74 स्थित सुपर टेक कैपटाउन सोसायटी का रहने वाला है। दस दिन पहले पत्नी के साथ वह यूरोप से लौटा था। युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसकी पत्नी का सैंपल भी जांच के लिए भेजा गया है। नोएडा में कोरोना के चार मामले पहले से ही थे। अब वहां वायरस से संक्रमितों की संख्या पांच हो गई है।

उधर, मुरादाबाद के जिस मरीज में कोरोना वायरस पॉजिटिव की पुष्टि हुई है, वह फ्रांस से लौटी एक युवती है। युवती 15 मार्च को फ्रांस से स्वदेश आई थी। उसका पैतृक घर उन्नाव में है और मुरादाबाद में ननिहाल है। यहीं उसे 19 मार्च को बुखार महसूस हुआ। इसके बाद उसके खून का सैंपल लेकर किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ भेजा गया था।

इस बीच प्रदेश के स्वास्थ्व मंत्री जय प्रताप सिंह समेत 45 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। यह बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर के कार्यक्रमों में भाग लिए लोगों के लिए बड़ी राहत वाली खबर है।

दरअसल शुक्रवार को कनिका में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि के बाद लखनऊ में दहशत का माहौल हो गया था। कनिका कपूर के सीधे संपर्क में आए 45 लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गये थे। लखनऊ के मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 नरेंद्र अग्रवाल ने शनिवार को बताया कि स्वास्थ्व मंत्री जय प्रताप सिंह समेत सभी 45 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

लखनऊ के चर्चो में रविवार को नहीं होगी प्रार्थना, प्रधानमंत्री के संदेशों को पालन करने की अपील 
कोरोना वायरस की महामारी से बचने के लिए लखनऊ के चर्च प्रबंधन भी प्रधानमंत्री मोदी के संदेश को ईशु समुदाय के लोगों से पालन करने की अपील की है। शनिवार को सभी चर्चो में लगी सूचना में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देशों को पालन करने का आग्रह किया गया है।
  लालगंज स्थित चर्च में पादरी की ओर से लगी सूचना में लिखा गया है कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का पालन करते हुए रविवारीय आराधना स्थगित की जाती है तथा अनुरोध किया जाता है कि सुबह 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक अपने घरों पर रहकर देश व इस महामारी के लिए प्रार्थना करें।
 शहर के मध्य हजरतगंज स्थित कैथेड्रल चर्च के फादर डॉनल्ड डीसूजा ने कहा कि चर्च में रविवार को विशेष पूजा होती है और इस दिन चर्च आने वालों की भीड़ होती  है। इस रविवार को जनता कर्फ्यू के कारण पूरा शहर बंद रहेगा। मेरी अपील है कि इस रविवार को चर्च आने वाले कम आयें। कोशिश करें कि चर्च में होने वाली विशेष पूजा में इस रविवार को शामिल न हो।
उन्होंने कहा कि चर्च में सावधानी बरती जा रही है। आज सुबह से ही चर्च का द्वार बंद कराया गया है। मुख्य द्वार से जो लोग आ भी रहे हैं, वे सभी लोग क्विनमेरी की पूजा कर वापस हो जा रहे है। मौजूदा स्थिति में कोरोना से बचाव जरुरी है और इसमें यह प्रयास सभी को करना है कि जागरुकता ही बचाव है। अकारण किसी जोखिम को ना उठायें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक