नई दिल्ली । ‘जनता कर्फ्यू’ के बीच रविवार को अज्ञात बाइक सवार ने गेट नंबर-7 के पास गोली चला दी। वारदात के दौरान आरोपी ने पेट्रोल बम से भी हमला किया। हमले से टेंट में आग नहीं लगी तो आरोपी ने लाइटर से आग लगाने की कोशिश की। इसके बावजूद वह कामयाब नहीं हो पाया। पकड़े जाने के डर से आरोपी होली फैमिली अस्पताल की ओर फरार हो गया। सूचना मिलते ही जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
जिला पुलिस उपायुक्त आरपी मीणा ने बताया कि जामिया नगर थाने में इस संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। पुलिस को घटना स्थल से एक खोखा और कांच के कुछ टुकड़े बरामद हुए हैं। पुलिस ने इनको जांच के लिए कब्जे में ले लिया है। वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। पुलिस उसके आधार पर मामले की छानबीन कर रही है।
नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर जामिया मिल्लिया इस्लामिया में पिछले 15 दिसंबर से चल रहा धरना-प्रदर्शन जामिया कोर्डिनेशन कमेटी ने रविवार को ‘जनता कर्फ्यू’ को देखते हुए एक दिन के लिए स्थगित किया था। जेसीसी के सदस्य सुयश त्रिपाठी ने बताया कि सुबह करीब 9.30 बजे अचानक एक बाइक सवार युवक जामिया वीसी ऑफिस के सामने से होता हुआ डिलीवरी मैन के रूप में वहां पहुंचा। आरोपी काले रंग की पल्सर बाइक पर था। वह अपनी बाइक पर तीन बड़े-बड़े बैग भी लिये हुए थे। वहां पहुंचते ही आरोपी ने तमंचा निकालकर गोली चला दी। इसके बाद उसने पेट्रोल बम से गेट नंबर-सात पर लगे टेंट पर हमला किया। आग नहीं लगी तो आरोपी ने लाइटर निकालकर आग लगाने का प्रयास किया। इस बीच हड़बड़ी में आरोपी वहां से फरार हो गया।
छात्रों को सूचना मिली तो वह वहां पहुंचे। मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने छानबीन की। घटना स्थल से कुछ कांच के टुकड़े और एक खोखा बरामद हुआ है। जिस ज्वलनशील पदार्थ से आरोपी ने आग लगाने की कोशिश की,पुलिस उसकी भी पड़ताल कर रही है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज से मामले की छानबीन की जा रही है। जांच के बाद तथ्यों के आधार पर मामले की छानबीन की जा जाएगी।