
क़ुतुब अंसारी
जरवल/बहराइच। मंगलवार को जान बचाकर परदेस से अपने घर लौट रहे लोगो की बड़ी तादाद को लेकर स्वास्थ व पुलिस महकमा पूरी तरह हलकान हो रहा है जिसके लिए अब दो व चार पहिया वाहनों से आने वाले लोगो से पूछ ताछ कर उन पर पैनी नजर भी रखी जा रही है कि कही परदेस से आने वाले ये लोग कोरोना वायरस से संक्रणमित तो नही है दूसरी ओर राज्य सरकार ने जनपद बहराइच को 25,26 व 27 मार्च तक के लिए लॉक डाउन भी कर दिया गया है।सूत्र बताते है कि मंगलवार को भी मुम्बई, दिल्ली, मध्य प्रदेश, इंदौर आदि बड़े महानगरों से आने वाले कामगीरो ने अपने घरों पर आने के लिए आ धमके है जिन्हे भी विभागीय लोगो ने चिन्हित कर आवश्यक निर्देश दिए है कि वे लोग किसी ब्यक्ति के संपर्क मे न रहे।वैसे कोरोना वायरस को लेकर अब जरवल के लखनऊ हाइवे पर बने ढाबो पर भी परदेसियों के आगमन को लेकर भी पूछ ताछ शुरू कर दी गई है .
जानकारों की माने तो नेपालियों को लेकर मध्य प्रदेश से नेपाल जा रही बस को जरवल रोड पुलिस ने रोका नेपाली लोग वहाँ जलपान कर रहे थे। सूचना पर जरवल रोड पुलिस ने पहुंच कर किया कोरोंटाइन डॉक्टरों की टीम ने मौखिक जांच कर बस को तत्काल रवाना कर दिया। जरवल रोड थाना क्षेत्र के लखनऊ बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित हिंदुस्तान ढाबे पर नेपालियों से भरी बस जो मध्यप्रदेश के इंदौर से नेपाल के लिए जा रही थी रुकी थी
।जहाँ पर बस मे सवार यात्रियो को खतरनाक महामारी कोरोना के संक्रमण के बिना भय से भोजन परोसा जा रहा था जिसकी सूचना जरवल रोड पुलिस को हुई मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेंद्र पटेल ने मौके पर पहुंचकर बस पर कब्जे में लेते हुए सभी यात्रियों को क्वॉरेंटाइन कर दिया तथा मेडिकल की टीम ने तत्काल पहुंचकर सभी यात्रियों की जांच करवा कर भेज दिया।ये नेपाली मध्यप्रदेश के इंदौर में होटल में काम करने वाले बताए जा रहे हैं जो होटल बंद होने पर बस बुक करवा कर अपने घर नेपाल जा रहे थे। यात्रियों से बातचीत के दौरान पता चला कि इंदौर से चलने के बाद उत्तर प्रदेश के बहराइच सीमा में पहुंचने तक किसी भी प्रकार की मेडिकल जांच नहीं हुई।
मौके पर पहुंची मेडिकल टीम ने मौखिक परीक्षण कर छोड़ दिया।मंगलवार को जरवल चौकी पर थानाध्यक्ष बृजेन्द्र पटेल व चौकी इंचार्ज अभय सिंह ने वाहनों को चेकिंग करते देखे गए।साथ ही नगर पंचायत के कार्यालय मे मनेहरा गाव के एक व्यक्ति को स्वास्थ्य विभाग के सुपुर्द किया ये व्यक्ति मुम्बई से आया था जिसकी हालात भी काफी खराब थी।