कोरोना वायरस : लाकडाउन लेकर आमजन परेशान, व्यवसाइयों की लिस्ट नहीं बनवा सका प्रशासन

कोरोना वायरस को फ्रांस से लेकर लौटे चार नेपालियों को खोजा जा रहा रुपईडीहा मे

एक नेपाली 19 वर्षीय युवती काठमांडू के टेकू अस्पताल मे कोरोना वायरस पीड़ित का चल रहा है इलाज

क़ुतुब अन्सारी
रुपईडीहा/बहराइच। जिले के कई स्थानो पर फल सब्जी व दूध बिक्रेताओं की लिस्ट आज जारी हो चुकी हैं। परन्तु अभी समाचार लिखे जाने तक रुपईडीहा, बाबागंज, चरदा व जमोग आदि सहित ग्रामीणं क्षेत्रों मे ऐसी कोई सुविधा नही प्राप्त हो सकी हैं। इस ब्लॉक नवावगंज क्षेत्रं मे कोई भी दूध की डेयरी नही हैं। ग्रामपंचायत केवलपुर रुपईडीहा की आबादी लगभग 35 हजार से अधिक हैं। ग्रामीण क्षेत्रों से ही दूध की आपूर्ति रुपईडीहा कस्बे व आसपास क्षेत्र मे होती थी। रुपईडीहा कस्बे मे बाहर से सब्जी व फल आदि की आपूर्ति होती थी ।आज से नवरात्र भी शुरू हो गया है। ऐसे समय मे रुपईडीहा कस्बे की थोक सब्जी मन्डी मे न आलू हैं न फल मन्डी मे फल हैं। प्रतिदिन ग्रामीण क्षेत्र के मजदूर भी रुपईडीहा कस्बे से ही शाम को सब्जी आदि सामान ले जाते थे। इस सम्बंध मे जब प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह से बात की गयीं तो उन्होंने कहा कि लिस्ट बन रही हैं।

एसडीएम नानपारा रामआसरे वर्मा की संस्तुति के बाद ही सारी लिस्ट जारी की जायेगी।इसीक्रम मे बाँके पुलिस खोज रही 04 कोरोना संक्रमितो को खोजने के लिये रुपईडीहा तक आई नेपाली पुलिस  फ्रांस देश से काठमांडू से लौटे नेपालगंज बाँके जिला निवासी 04 संदिग्ध कोरोना संक्रमितो को खोजने आज बुधवार की सुबह 10 बजे नेपाल की पुलिस रुपईडीहा कस्बे पहुची।

परन्तु कस्बे मे यह संदिग्ध नही मिले। पड़ोसी नेपाली जिला बाँके नेपालगंज के पुलिस प्रवक्ता डीएसपी शिव बहादुर सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि गत् 17 मार्च को फ्रांस देश से कतर होते हुए काठमांडू स्थित त्रिभुवन इन्टरनेशनल एयरपोर्ट पर एक 19 वर्षीया नेपाली युवती सहित 04 युवक उतरे। वहां जब उस युवती की जांच की गयीं तो पाजिटिव पाई गयीं। उसका इलाज काठमांडू स्थित टेकू अस्पताल मे चल रहा हैं। उन्होंने यह भी बताया कि युवती ने बयान दिया है कि चारोँ युवक बाँके जिले के निवासी है। जो साथ ही आये हैं। इसी लिए उनकी तलाश की जा रही हैं। तलाश करते हुए रुपईडीहा तक पहुंच गये।