
आये दिन बॉलीवुड में लव अफेयर, शादी और तलाक़ की खबरे सुर्ख़ियों में बनती रहती है. बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे है, जिन्होंने प्यार कसी और से किया और शादी किसी और से ही किया. सिर्फ इतना ही नहीं कुछ स्टार्स तो ऐसे भी मौजूद है जिन्होंने तलाक़शुदा से भी लव अफेयर किया. बॉलीवुड में आये दिन प्यार के नए नए किस्से सुनने को मिलते रहते है, हाल ही में दीपिका और रणवीर ने अपने प्यार को परवान चढ़ाया और शादी के बंधन में बंध गए. लेकिन हर कोई तो किस्मत वाला नहीं हो सकता. ऐसे कई एक्टर-एक्ट्रेस हैं जो एक दूसरे के साथ रिलेशन में थे लेकिन अब फूटी आंख नहीं भाते.
सलमान खान-ऐश्वर्या राय

करीना कपूर-शाहिद कपूर

अभिषेक बच्चन-करिश्मा कपूर

जॉन-बिपाशा

इन दोनों की जोड़ी बॉलीवुड में सबसे हॉट जोड़ी मानी जाती थी पर किसी कारणवश जॉन और बिपाशा एक दूसरे से अलग हो गए है दोनो ने शादी कर ली है और अपनी लाइफ में बहुत खुश है, ब्रेकअप के बाद से ये दोनों कही भी एक साथ स्पॉट नही हुए है.
अमिताभ-रेखा

रेखा अमिताभ को बेहद मोहब्बत करते थी पर दोनों का प्यार परवान नहीं चढ़ पाया और दोनों अलग हो गए,आज भी रेखा अपनी मांग में सिन्दूर लगाती है जिसे लोग अमिताभ के नाम का मानते है लम्बे समय से दोनों ने कोई फिल्म एक दूसरे के साथ नहीं की है.