महामारी के दौरान असहाय व गरीबों की मदद करना ही भाजपा का लक्ष्य : विधायक सरोज सोनकर

 

ज़ैद खान/क़ुतुब अन्सारी
मोतीपुर/बहराइचकोरोना वायरस की महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए हुए राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन से हर वर्ग परेशान है | लेकिन सबसे ज्यादा समस्या उन असहायों व गरीब परिवारों को हो रही है जो दैनिक मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते थे | राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन के दौरान बलहा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए बलहा विधायक द्वारा लगातार सक्रिय रहकर समस्याओं के निराकरण के लिए अपने स्तर से लगातार प्रयास किया जा रहा है |

सरकार द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं का सरकारी तंत्र के क्रियान्वयन के निगरानी के साथ-साथ बलहा विधायक द्वारा अपने स्तर से भी गरीबों व असहायों की लगातार मदद की जा रही है | इसी क्रम में प्रतिनिधि आलोक कुमार जिंदल की ओर से बुधवार को बलहा विधानसभा के कुड़वा डगरा स्थित विधायक कार्यालय पर मिहींपुरवा कस्बे के आस-पास के गावों से आए हुए असहाय निराश्रित लोगों को खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था की गई थी | विधायक प्रतिनिधि द्वारा उपलब्ध कराई गई खाद्य सामग्री का वितरण बलहा विधायक सरोज सोनकर द्वारा किया गया | सामग्री वितरण करते हुए विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल ने कहा कि आप सब लोग जब भी कभी कोई जरूरत हो तो निसंकोच हमारे नंबर पर संपर्क कर समस्याओं से अवगत करा सकते हैं |

जनता से की सेवा करना ही हमारा लक्ष्य है | भाजपा विधायक सरोज सोनकर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी जी वं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी देशवासियों की जनसेवा मे लगे हुए हैं | साथ ही लोगों को आपसी दूरी बनाने के साथ ही हाथ को साबुन से धोने व अपने आसपास साफ सफाई रखते हुए शेष बच्चे दिनों में पूर्ण रूप से डाउन का समर्थन करने की अपील की | आप सब लोग घरों के अंदर ही रहे | घरों के अंदर रहकर ही हम कोरोना को हरा सकते हैं | अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की बातों को मानना हम सबके व समाज के हित में अति आवश्यक है |