चांदी का एक छल्ला कर देगा चमत्कार, खोल देगा आपकी किस्मत के द्वार

हर कोई चाहता है कि उसकी किस्मत अच्छी हो ताकि वह जीवनभर सुखी रहे। लेकिन बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जो अपनी लाइफ में खुश होते हैं और उन्हें भाग्य का साथ मिलता है। अक्सर व्यक्ति मेहनत तो खूब करता है, लेकिन उसे मेहनत का पूरा फल नहीं मिल पाता है। लाइफ में तरक्की पाने के लिए और आगे बढ़ने के लिए, इंसान हर प्रयास करता है लेकिन कई बार उनकी किस्मत उनका साथ नहीं देती है। यदि आपके साथ भी ऐसा हो रहा है, तो संभव है कि आपका शुक्र ग्रह या तो मजबूत स्थिति में नहीं है या फिर वह अशुभ फल दे रहा है।

ऐसे में स्थितियों को अनुकूल बनाने के लिए आप कुछ उपाय अपना सकते हैं, जो निश्चित सफलता दिला सकते हैं। हथेली में अंगूठे का संबंध शुक्र ग्रह से है। ये ग्रह व्यक्ति के जीवन में भोग-विलास का कारक होता है। सारी सुख सुविधाएं इसी ग्रह के अनुकूल होने पर मिल पाती हैं। इसके अलावा अगर शुक्र खराब हो, तो पारिवारिक जीवन में हमेशा कोई न कोई परेशानी लगी रहेगी और पार्टनर के साथ भी अच्छे संबंध नहीं बने रह पाते हैं। अपनी इसी रूठी हुई किस्मत को मनाने के लिए चांदी और प्लेटिनम का छल्ला बहुत कारगर साबिति होता है।

ज्योतिष सारांश

ज्योतिषशास्त्र में हाथों में अलग-अलग तरह के रत्न पहनने से कई तरह के दोष मिटाएं जाते है। हर अंगुली किसी ना किसी ग्रह से जुड़ी होती है। इसलिए संबंधित ग्रहों की स्थिति सुधार में उन अंगुलियों में कुछ विश्ष धातुओं के साथ अंगूठियां पहनी जाती है। वैसे ही एक छोटी सी चीज आप अपनी अंगुली में पहन सकते है जिससे आपकी किस्मत चमक सकती है। हिंदू धर्म में चांदी को बहुत शुद्ध और प्रभावशाली धातु माना गया है।

चांदी का प्रयोग कई रूपों में होता है और यह हर तरीके से इंसान को फायदा ही पहुंचाती है। ऐसा माना जाता है कि चांदी भगवान शंकर के नेत्रों से उत्पन्न हुई थी। कहते हैं कि इसे धारण करने पर कुंडली में चल रहे ग्रह दोषों को दूर किया जा सकता है। आज हम आपको आपकी कुंडली में चल रहे ग्रह दोष के निवारण के लिए एक उपाय बताने जा रहे हैं। जिसे अपनाकर आप अपने कष्टों से मुक्ति पा सकेगें। तो किस दिन और कैसे करें धारण आइए जानते हैं।

इस तरह पहने चांदी का छल्ला

गुरुवार की शाम चांदी का छल्ला लाकर कच्चे दूध में भिगोकर रख दें। शुक्रवार को सुबह जल्दी उठें और स्नान के बाद ये छल्ला साफ जल से धो लें। इसके बाद घर के मंदिर में पूजा-पाठ करें और पूजा में ये छल्ला भी रखें। पूजा के बाद ये छल्ला शुक्र की होरा में अंगूठे में धारण करें। यदि आपको होरा के बारे में जानकारी नहीं है, तो उसे सुबह सूर्योदय से लेकर सुबह आठ बजे के बीच में धारण करें। चांदी का छल्ला सोमवार को पहनना चाहिए। इसे एक बार पहनने के बाद दोबारा न उतारें।

चांदी छल्ला का जीवन पर प्रभावचांदी का छल्ला लड़कियों को अपने बाएं हाथ में जबकि लड़कों को इसे अपने दाएं हाथ में पहनना चाहिए। आप चाहे तो चांदी की जगह प्लेटिनम का छल्ला भी पहन सकते हैं। ये भी इसी तरह कार्य करता है। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक हाथ के अंगूठे में चांदी का छल्ला पहनने से शनि का प्रभाव कम होता है। इससे शनि से उत्पन्न होने वाली पीड़ा एवं रोगों से मुक्ति मिलती है। इससे राहु का प्रभाव भी खत्म होता है।

अंगूठे में चांदी का छल्ला पहनने से कई ग्रह दोष शांत होते हैं। चूंकि चांदी चंद्रमा का प्रतीक है इसलिए इसे पहनने से मन शांत रहता है। इससे व्यक्ति का मन एक काम में लगता है। इससे मस्तिष्क ठंडा रहता है जिसकी वजह से गुस्सा कम होता है।

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक अगर आप चांदी का छल्ला अपने हाथ की सबसे छोटी अंगुली में पहनते हैं तो आपकी बंद किस्मत खुल जाएगी। वैसे तो चांदी हमेशा उस इंसान को पहनाई जाती है जिसे बहुत गुस्सा आता है और जिनका मन चंचल होता है। ऐसा माना जाता है कि इन लोगों को चांदी ठंडी होती है तो इसे धारण करने से व्यक्ति के स्वाभाव में शांति आनी शुरू हो जाती है और इसके साथ ही व्यक्ति का भाग्य भी चमक जाता है।

चांदी का छल्ला पहनने से राहु एवं सूर्य के दुष्परिणाम भी खत्म होते हैं। ये उन ग्रहों की नकारात्मकता को मिटाकर सकरात्मक प्रभाव उत्पन्न करता है। इससे व्यक्ति को समाज में मान-सम्मान मिलता है। ऐसे लोग नौकरी में उच्च पद पर कार्य करते हैं। अगर आप चांदी धारण करते हैं तो इससे आपका मन शांत रहता है और शुक्र ग्रह के प्रभाव के कारण आपका आकर्षण भी बढ़ता है, अगर आप चांदी का छल्ला पहनते हैं तो इससे लोग आपकी तरफ आकर्षित होते हैं।

हाथ का अंगूठा शुक्र से संबंधित माना जाता है इसलिए यदि आपके हाथों की लकीरों में शुक्र ग्रह की स्थिति ठीक नहीं है तो आप चांदी का छल्ला पहन सकते हैं। इससे शुक्र ग्रह का व्यक्ति पर सकारात्मक प्रभाव पड़ने लगता है। इससे लोग आपके प्रति आकर्षित होने लगते हैं।

शुक्र ग्रह के प्रभाव से ऐसे लोग भीड़ में भी अपनी जगह बना लेते हैं। चांदी के छल्ले का प्रभाव इतना ज्यादा असरदार होता है कि ये व्यक्ति को रंक से राजा बना देता है। ऐसे लोग बतौर कलाकार बहुत नाम कमाते हैं। ये देखने में भी बहुत प्रभावशाली होते है। चांदी का छल्ला पहनने से शुक्र ग्रह मजबूत होता है। इससे व्यक्ति की शादी में आ रही दिक्कतें दूर हो जाती हैं।

चांदी का छल्ला पहनने से बुध ग्रह अच्छा होता है। क्योंकि ये शुक्र का मित्र ग्रह है। यदि शुक्र की स्थिति अच्छी नहीं है तो बुध का भी बेहतर प्रभाव नहीं मिलता है। ऐसे में चांदी का छल्ला व्यक्ति को लाभ पहुंचाता हे। इससे व्यक्ति टेक्नोलॉजी, शिक्षा एवं खोज संबंधित क्षेत्रों में कामयाबी हासिल करता है।

चांदी का ज्योतिषीय उपाय

वास्तु शास्त्र के अनुसार देखें तो घर के वायव्य कोण में मिट्टी के बर्तन में चांदी का सिक्का रखने और उसे लाल कपड़े में बांधकर रखने से धन की देवी माता लक्ष्मी जी प्रसन्न होती है, परंतु आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि चांदी का सिक्का बर्तन में रखने के पश्चात उसको ढक दीजिए या ढक्कन वाली प्लेट के ऊपर गेहूं रख दीजिए, अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे आपके घर में कभी भी अनाज की कमी नहीं होगी।

धन की देवी माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए आप इस स्थिति में अपने पर्स या तिजोरी में हमेशा चांदी का एक छोटा सा चौकोर टुकड़ा अवश्य रखिए। ऐसा करने से आपको धन संबंधित परेशानियों से छुटकारा मिलता है। बिज़नेस में सफलता पाने के लिए आप एक छोटा सा ठोस हाथी बनाकर अपनी दुकान या काम करने वाले स्थान में रखें। इससे आपको व्यापार में लाभ मिलेगा।