
संतोष मिश्र
नानपारा/बहराइच। इंडो नेपाल सीमा पर लाकडाउन की लाख सख्ती के बावजूद बाहरी मजदूरो व नेपालियों के आने का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा है। नेपालगंज के डांग निवासी दो नेपाली नागरिक भीम मगर उम्र 26 वर्ष पुत्र टेक बहादुर व शोभा उम्र 24 वर्ष पत्नी भीम मगर आज देर रात लखनऊ से मजदूरी करके बाबागंज पहुंचे। जहां से यह नेपाल राष्ट्र जाने की फिराक में थे। बाबागंज चौकी प्रभारी शिवनाथ गुप्ता की सतर्कता से इन्हें पकड़ लिया गया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह लखनऊ में मजदूरी का कार्य करते हैं।
वहां से पैदल व अन्य साधनों के माध्यम से यहां आकर नेपाल जाने की फिराक में थे। बाबागंज चौकी प्रभारी शिवनाथ गुप्ता की सूचना पर पहुंचे कोरोना टीम के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर सुरेश गुप्ता व स्वास्थ्य पर्यवेक्षक हरिराम आर्य ने इनकी जांच की तत्पश्चात इन दोनों नेपाली मजदूरो को मोतीपुर स्थित नवयुग इंटर कॉलेज के शेल्टर होम में क्वॉरेंटाइन के लिये भेज दिया गया है।