
रूपईडीहा/बहराइच। पड़ोसी नेपाली जिला बांके के कोहलपुर स्थित हवलदारपुर की राम माध्यमिक विद्यालय मे 67 भारतीयों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। रविवार की सुबह से इनकी जांच प्रारम्भ की गयी है। गत दिनों नेपाल के चितवन जिले से 12 दिन पैदल चलकर ये लोग कोहलपुर पहुंचे थे। कोहलपुर के स्थानीय प्रशासन ने नगरपालिका के साथ समन्वय कर इन्हे राम माध्यमिक विद्यालय मे क्वारेंटाइन कर दिया था। जिला स्वास्थ्य कार्यालय बांके के स्वास्थ्य कर्मियों ने इनकी 19वें दिन आरडीटी जांच शुरू कर दी है। उक्त जानकारी देते हुए जिला स्वास्थ्य कार्यालय बांके के कोरोना फोकल पर्सन नरेश श्रेष्ठ ने बताया कि जांच के बाद इन्हे इनके घरों को भेजने हेतु भारतीय अधिकारियों से विचार विमर्श किया जायेगा।
नवबगंज क्वारेंटाइन सेंटर मे रह रहे 54 लोग
रूपईडीहा। ब्लाक नवाबगंज के नवाबगंज कस्बे मे राजकीय बालिका इण्टर कालेज मे क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है। यहां मात्र 50 बेड ही उपलब्ध है। इस समय इस सेंटर मे 54 लोग मौजूद है। सेंटर मे आने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
इस क्षेत्र के गरीब ग्रामीण युवा दिल्ली, मुम्बई व गुजरात आदि क्षेत्रों मे हजारों की संख्या मे मजदूरी कर रहे थे। जो अब वापस लौट रहे है। प्रथम चरण के लाक डाउन के दौरान यहां 25 संदिग्ध युवकों को क्वारेंटाइन किया गया था। अवधि पूरी होने के बाद उन्हे उनके घर भेज दिया गया। दूसरे चरण की लाक डाउन की घोषणा के बाद नेपाल के काठमांडू सहित विभिन्न जिलों, उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों व विशेषकर फरूखाबाद आदि स्थानों से मजदूर अपने घरों को पहुंच रहे है।
इन्हे क्वारेंटाइन सेंटर लाया जा रहा है। रविवार को नवाबगंज थाना क्षेत्र के शिवपुर सेमरा गांव के दो युवक जैसे ही फरूखाबाद से गांव पहुंचे। तो परिजनों व ग्रामीणों ने उन्हे गांव मे नही घुसने दिया। दोनों युवक जब स्वयं नवाबगंज के राजकीय बालिका इण्टर कालेज मे स्थापित क्वारेंटाइन मे पहुंचे तो वहां मौजूद कर्मचारियों ने जगह न होने की समस्या बतायी। कुछ पत्रकार वहां पहुंच गये। उन्हे देखकर कर्मचारियों ने अपने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। तब जाकर इन दोनों युवकों को सेंटर मे प्रवेश मिला। इनमे कुछ लोग बच्चों व पत्नी के साथ भी मौजूद है। इस संबंध मे जब सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चरदा प्रभारी डा. अर्चित श्रीवास्तव से बात की गयी तो उन्होने बताया कि इन लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु तीन टीम लगायी गयी है। सुबह 08 से 03 बजे, 03 से रात 10 बजे व रात 10 बजे से सुबह 08 बजे तक यहां मौजूद स्वास्थ्य टीम क्वारेंटाइन किए गए लोगों की देखभाल करते है।