
सीओ नानपारा ने मोतीपुर पुलिस का दो टीमों मे गठन कर किया मिहींपुरवा कस्बे का पैदल फ्लैग मार्च
रमजान माह के शुरू होने पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा ने मोतीपुर पुलिस टीम के साथ कस्बे का किया भ्रमण
ज़ैद खान
मोतीपुर/बहराइच l बहराइच जिले में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या व रमजान माह के शुरुआत पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा अरुण चंद ने पुलिस टीम के साथ मिहींपुरवा कस्बे मे फ्लैग मार्च किया l शनिवार की देर शाम मिहींपुरवा पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा ने मोतीपुर पुलिस को दो टीमों में बाट कर समस्त गली मोहल्ला में पैदल मार्च कर कर लॉक डाउन के प्रति लोगों को जागरूक किया l शांति व सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत कस्बे में लॉकडाउन के निरीक्षण के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा में लॉकडाउन नियम का पालन कर रहे नागरिकों को संबोधित करते हुए धन्यवाद दिया l
मिहींपुरवा कस्बे वासियों ने भी पैदल मार्च के दौरान गली मोहल्ले से गुजरने के दौरान पुलिस टीम का ताली बजाकर स्वागत किया l मुस्लिम समाज के रमजान महीने की शुरुआत एवं पहला रोजा होने के कारण कस्बे में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त है या नहीं l कस्बे के नागरिक लॉक डाउन का पालन कर रहे हैं या नहीं l इन्हीं सब बातों को देखने और परखने के लिए क्षेत्राधिकारी नानपारा ने दो टीमों का गठन करके कस्बे में पैदल मार्च किया l कस्बे में भ्रमण के दौरान माइक से ऐलान करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा अरुण चन्द्र ने कहा कि आवश्यक कार्य दवा, राशन इत्यादि के लिए प्रशासन द्वारा निर्धारित समय से दुकानें खुलने के दौरान ही बाहर निकले l
घरों से निकलते समय मास्क लगाकर निकले तथा सारी दूरी नियम का पालन करते हुए ही आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी करें l अनावश्यक घूमते पाए जाने पर पुलिस टीम द्वारा सख्त कार्रवाई की जा सकती है l पैदल मार्च के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा के साथ एक टीम में मोतीपुर थाने के अपराध निरीक्षक मनोज कुमार राय तथा दूसरी टीम में मोतीपुर थानाध्यक्ष जय नारायण शुक्ला,मिहींपुरवा चौकी इंचार्ज अजय तिवारी, रवि प्रताप सिंह सेंगर, हरेंद्र यादव ,राजकुमार यादव,अंगद कुमार ,श्रवण कुमार सहित मोतीपुर थाने के महिला व पुरुष पुलिस जवान शामिल रहे l
कस्बा भ्रमण के दौरान पुलिस टीम के साथ क्षेत्र पंचायत सदस्य पुत्र बिल्लू सोनी व विनोद कुमार शर्मा भी मौजूद रहे ।