
कोविड-19 के संक्रमण को लेकर “रे ऑफ हॉफ फाउंडेशन” हर रोज गरीबो को भरपेट देता है भोजन
क़ुतुब अन्सारी
बहराइच। कोविड-19 के संक्रमण काल में रे ऑफ हॉप फाउंडेशन द्वारा समाज के प्रत्येक वर्ग में इसके प्रति जागरूकता फैलाना ,मास्क वितरण एवं सैनिटाइजेशन के प्रति जागरूक करने के साथ साथ संस्था ने बहराइच जिले के मध्यम वर्गीय एवं निम्न वर्ग परिवारों को निशुल्क पका हुआ भोजन जरूरतमंदों के घरों के द्वार तक पहुंचाने का कार्य प्रथम लॉक डाउन डे से ही किया जा रहा है।
अतः संस्था के कार्यो को देखते हुए प्रशासन द्वारा संस्था को बहराइच जिला के संपूर्ण बक्शीपुरा एवं रोडवेज में लंच पैकेट वितरण करने का कार्य आवंटित किया गया जिसकी को लिखित रूप से प्राप्त हुई है के अंतर्गत संस्था द्वारा आवंटित क्षेत्र के अंतर्गत प्रतिदिन मोहल्ला बक्शी पुरा घोशीन बाग चटाई मोहल्ला एवं भिंगा स्टैंड के पीछे के सभी एवं नई बस्ती के समस्त निम्न वर्गीय परिवारों को घर तक पका हुआ भोजन लंच पैकेट की सुविधा प्रदान की जा रही है।संस्था की संस्थापिका श्रीमती सुभद्रा गुप्ता ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान संस्था ने कई ऐसे लोगों को चिन्हित किया है ,जिन्हें लॉग डाउन के बाद भी सहयोग की आवश्यकता है।
कुछ ऐसे लोग हैं जिनके पास रहने की कोई व्यवस्था नहीं ,जो मानसिक रूप से विक्षिप्त है ,शारीरिक रूप से कमजोर एवं जिनका कोई परिवार नहीं हैं,वे लोग खानाबदोशो सा जीवन व्यतीत करते हैं ।उनके लिए लॉक डाउन के बाद भी संस्था अपनी ओर से उन सभी जनों को भोजन एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास सदैव करती रहेगी ।
लॉक डाउन में संस्था कर्मठता के साथ यही प्रयास करती है की बहराइच में कोई भी भूखा ना सोए ।इसके लिए जब भी संस्था को फोन के माध्यम से किसी जरूरतमंद की सूचना प्राप्त होती है,तुरंत उस क्षेत्र में जाकर उन जरूरतमंदों को पका हुआ भोजन की व्यवस्था मोहनिया कराता है कई गरीब परिवार जो कि दूसरों का पका हुआ भोजन नहीं खाते उनके लिए राशन कीट की भी व्यवस्था सुचारू रूप से कराया जा रहा है।
जरूरतमंदों की कोई धर्म और जात नही होती, सेवा भाव को कभी जाति-धर्म और समय मे नही बांधा जा सकता है,अगर ईश्वर और ख़ुदा की सच्ची इबादत करनी हो तो निस्वार्थ भाव से मानव सेवा से बढ़कर दूसरा कोई माध्यम नही।