
- जंगली सूअरों में बीमारी पैदा होने की आशंका। ग्रामीणों का कहना है कि रोज़ाना आधा दर्जन से अधिक सूअरों की हो रही मौते।
- कर्तनिया रेंज में चिकित्सको ने किया जंगली सूअरो का पोस्मार्टम।
- वन विभाग ने जंगली जानवरो में बीमारी फैलने की आशंका पर साधी चुप्पी। वन विभाग के अधिकारियों बोले अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। पहले आने दीजिये विसरा रिपोर्ट।
- पोस्मार्टम के पश्चात् पशुचिकित्सक डा. कटिहार ने बताया कि जिन दो जंगली सूअरो का पोस्मार्टम किया गया है उनका लीवर बुरी तरह खराब मिला है। शव की विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
मोतीपुर/बहराइच l कर्तनिया वन्य जीव प्रभाग के अंर्तगत कर्तनिया रेंज में इन दिनो काफी तादाद में जंगली सूअरो की मौत होने से क्षेत्रवासियों में हड़कम्प मच हुआ है। ग्रामीणो का कहना है कि जिस प्रकार जमीन पर गिर तड़प तड़प कर जंगली सूअरो की मौत हो रही है उसे देख जंगली जानवरो में कोई बीमारी फैलने की आशंका लग रही है। जबकि वन विभाग का कहना है कि इस मामले में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जंगली सूअर सैकड़ो की संख्या में खेतो व आबादी के आसपास टहला करते थे किंतु पिछले कुछ दिनो से जंगली सूअरो के झुंड खेतो के अासपास नज़र नही आ रहे।
जो जंगली सूअर आबादी के आसपास टहलते दिख भी रहे है वही सूअर कुछदेर बाद स्वत: खेतो में गिर कर मर रहे है। रविवार को ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग हरकत में आया। वन विभाग की टीम ने कर्तनिया रेंज के आबादी इलाको के आस पास गश्त की तो वनटीम को बिछिया बाजार के समीप पांच जंगली सुअरो का शव मिला जिनमें दो शव ठीक हालत में मिले तथा तीन शव क्षत विक्षत हालत में मिले। वन विभाग की टीम जंगली सूअरो के शव को कतर्निया रेंज में लायी। उसके बाद पशुचिकित्सक एमएन कटिहार के नेतृत्व में चिकित्सको की टीम ने दो जंगली सूअरो के शव का पोस्टमार्टम किया। पशु चिकित्सक डा. एम.एन. कटिहार ने बताया कि रेंज कार्यालय में दो जंगली सूअरो के शव का पोस्मार्टम किया गया है जानवरो का लीवर पूरी तरह खराब था यह किसी बीमारी से हुआ है या किसी अन्य कारण से इसके लिये शव का विसरा जांच हेतु भेजा गया है। विसरा रिपोेर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
जंगली जानवरो में फैल रही बीमारी के संदर्भ में डीएफअो कर्तनिया जी.पी. सिंह एंव फील्ड डायरेक्टर दुधवा संजय पाठक से बात की गयी तो उन्होने बताया कि इस समय जंगली सूअरो की मौत होने की तो सूचना मिली है किंतु इन जानवरो में बीमारी फैलने की बात कहना अभी जल्दबाज़ी होगी पोस्मार्टम रिपोर्ट आने के बाद चिकित्सको से परामर्श कर ही कुछ कहा जा सकता है फिलहाल जंगली जानवरो में बीमारी फैलने की कोई जानकारी नही है।