
मथुरा । सदर बाजार थाना में तैनात आरक्षी ने अपने थाना हाइवे स्थित बैरक पर बीती रात स्वयं को गोली मारकर खुदकशी कर ली। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी है।
एटा के गांव मरगोजिया निवासी 48 वर्षीय आरक्षी (सिपाही) घनश्याम सिंह की तैनाती थाना सदर बाजार में थी। वह पिछले 14 वर्षों से मथुरा में ही कई थानों पर तैनात रहा। थाना सदर बाजार में सोमवार रात्रि ड्यूटी समाप्त करने के बाद घनश्याम हाइवे स्थित बैरक में पहुंचा और जहां उसने किसी कारण वश खुद को गोली मार ली।
जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे एसपी सिटी समेत हाइवे थानाध्यक्ष एवं सदर थाना प्रभारी मृतक सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए एटा परिजनों को सूचना दे दी। मंगलवार सुबह साथी सिपाही ने बताया कि विगत सात दिनों से घनश्याम तनाव में था, रोजाना परिवार के सदस्यों से बातचीत मोबाइल द्वारा करता रहता था।
एसपी सिटी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।