
- कोरोना से जारी जंग में कस्बेवासियों से जन सहयोग की अपील की।
- एसएचओ मोतीपुर एंव चौकी प्रभारी मिहींपुरवा की देख रेख में जनसहयोग से बन रहे निर्माणाधीन गोल बैठका भवन का किया निरीक्षण।
- मोतीपुर पुलिस के बेहतरीन कार्य को सराहा।
मोतीपुर/बहराइच l कोरोना आपदा के दौरान जनपद के विभिन्न कस्बो में लाक डाउन के नियमो का पालन किस हद तक किया जा रहा है इस पर जनपद कर अाला अधिकारी अपनी नज़र जमाये हुये है।मंगलवार को मिहींपुरवा कस्बे में लाकडाउन की वास्तविक स्थिति परखने हेतु एसपी ग्रामीण रवींद्र सिंह व सीओ नानपारा अरुण चंद्र ने मिहींपुरवा कस्बे में पैदल गश्त कर वास्तविक स्थिति परखी। इस दौरान एसपी ग्रामीण ने व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय सिंह, ग्राम कुड़वा प्रधान आनंद वर्मा, एवं मिहींपुरवा प्रधान अख्तर अली से संपर्क कर इस वैश्विक आपदा से लड़ाई में अबतक मिल रहे जन समर्थन हेतु धन्यवाद दिया तथा आगे भी लाकडाउन के नियमो का सही ढंग से पालन कराये जाने हेतु पुलिस प्रशासन को सहयोग एवं समर्थन देने की अपील की। एसपी ग्रामीण रवींद्र सिंह ने कहा कि आप सभी लाकडाउन का स्वेच्छा से पालन करें पुलिस आपके सहयोग हेतु हमेशा तत्पर है।
चौकी मिहींपुरवा पहुंच गोल बैठका भवन का किया निरीक्षण
कस्बे भ्रमण के दौरान एसपी ग्रामीण एंव सीअो पुलिस चौकी मिहींपुरवा पहुंचे जहां उन्होने एसएचअो मोतीपुर एंव चौकी प्रभारी मिहींपुरवा की देख रेख में जनसहयोग से बन रहे निर्माणाधीन गोल बैठका भवन का निरीक्षण किया। चौकी प्रभारी अजय तिवारी ने बताया कि इस कार्य हेतु पुलिस विभाग की अोर से कोई बजट आवंटित नही हुआ था किंतु कस्बे के बीचोबीच चौकी स्थित होने के कारण यहा फरियादियों एंव आगंतुकों के बैठने की कोई उचित व्यवस्था नही थी इस कारण जन सहयोग से यहा गोल बैठका भवन का निर्माण किया जा रहा है। पुलिस प्रशासन के इस बेहतरीन कार्य के लिये एसपी ग्रामीण एंव सीअो ने मोतीपुर थाना प्रभारी जे.पी. शुक्ला समेत पूरी पुलिस टीम की सराहना की।इस दौरान एसपी ग्रामीण रविंद्र सिंह सीओ नानपारा रोड चंद्र पुर जेपी शुक्ला पुर जेपी शुक्ला चौकी प्रभारी अजय तिवारी व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय सिंह प्रधान प्रतिनिधि आनंद वर्मा, प्रधान अख्तर अली, मामून रशीद, सुधीर पोरवाल समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।