
लखनऊ : कोरोना महामारी के बीच धार्मिक भेदभाव की भी कुछ खबरें लगातार सामने आ रही हैं। यूपी के लखनऊ में भाजपा के एक विधायक ने एक सब्जी वाले को मोहल्ले से भगा दिया और कहा कि, दोबारा मोहल्ले में मत दिखना। कारण यह था कि सब्जी बेचने वाला शख्स नाम पूछने पर हिंदू नाम बता रहा था, जबकि वो वास्तव में मुस्लिम था।
महोबा जिले के चरखारी से भाजपा विधायक बृजभूषण राजपूत लखनऊ के गोमती नगर इलाके में अपने आवास पर थे। वहां जब एक सब्जी वाला आया तो वह बिना किसी पहचान पत्र के था लेकिन विधायक ने उस सब्जी वाले को इसलिए भगा दिया, क्योंकि वह मुस्लिम था और हिन्दू नाम बताकर सब्जी बेच रहा था। विधायक ने उस सब्जी वाले को फिर कभी उस मोहल्ले में ना आने की धमकी दी है।
नाम को लेकर झूठ बोलने पर गुस्साए विधायक
उपरोक्त घटना से सम्बंधित एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियों विधायक के लखनऊ के गोमती नगर स्थित आवास के बाहर का बताया जा रहा है। जिसमे विधायक के घर के बाहर ठेले पर एक व्यक्ति व एक किशोर सब्जी बेंच रहा है। विधायक बृजभूषण उक्त सब्जी वाले से उसका परिचय पत्र मांगते है लेकिन उसके पास परिचय पत्र न होने पर वह उससे उसका नाम पूंछते है तो वह अपना नाम दूसरे मजहब का बताता है। विधायक द्वारा कई बार सहीं नाम बताने के लिए कहने पर उक्त व्यक्ति के साथ ठेला चला रहा किशोर उक्त व्यक्ति का नाम दूसरे मजहब का बताता है। इस पर विधायक जी को गुस्सा आ जाता है और वह उससे कहते है कि इस तरह झूठ बोलने की क्या जरूरत थी। उन्होंने उक्त सब्जी विक्रेता को दोबारा मोहल्ले में ना दिखने की धमकी देते हुए भाग जाने को कहा।
साथ चल रहे लड़के ने बताया सब्जी वाले का असली नाम
इस संबंध में विधायक बृजभूषण शरण राजपूत ने मीडिया से कहा कि यह हमारा अधिकार है कि हम किसी के कुछ भी खरीदने से पहले उसकी जांच कर सकते है। उन्होंने कहा कि बीते कई दिनों से सोशल मीडिया पर एक समुदाय विशेष के सब्जी विक्रेताओं द्वारा सब्जियों पर थूक लगाने और यूरिन छिड़कने जैसे मामलें देखने को मिल रही है। ऐसे में वह केवल आधार कार्ड वाले सब्जी विक्रेताओं से ही सब्जी खरीद रहे है। इसीलिए उन्होंने उक्त सब्जी विक्रेता से उसका आधार कार्ड दिखाने को कहा और जब वह नहीं दिखा पाया तो उन्होंने उसका नाम पूछा जिस पर उसने अपना नाम गलत बताया। जबकि उसके साथ चल रहे लड़के ने उसका असली नाम बताया तो उन्होंने उसे भगा दिया।
चर्चा में रहते आए हैं बृजभूषण राजपूत
बृजभूषण राजपूत बुंदेलखंड नव निर्माण सेना के कर्ता धर्ता भी हैं। हमीरपुर से तीन बार सांसद रह चुके गंगाचरण राजपूत के बेटे बृजभूषण भी अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। अमरनाथ यात्रियों पर हमले के बाद उनका बयान आया था कि अगर राममंदिर बनाने की इजाज़त नहीं तो मुस्लिमों को हज मक्का मदीना जाने की भी इजाज़त ना मिले।
कांग्रेस, बसपा और भाजपा में रह चुके पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत भी सुर्ख़ियों में रहते आए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जब प्रधानमंत्री बनने का इंकार किया था तब गंगाचरन ने सिर में पिस्टल लगाकर आत्महत्या की धमकी दी थी। बाद में बसपा के टिकट पर वरुण गांधी के ख़िलाफ़ पीलीभीत से चुनाव लड़े थे। इसके बाद वह भाजपा में ही शामिल हो गए।
अपने दो विधायकों को नोटिस दे चुकी है बीजेपी
इससे पहले देवरिया जिले के बरहज से बीजेपी विधायक सुरेश तिवारी ने लोगों से कहा था कि वो मुस्लिम विक्रेताओं से सब्जी ना खरीदें। वहीं गोपामऊ से बीजेपी विधायक श्यामप्रकाश ने कोरोना संकट से निपटने के लिए अपनी विकास निधि से दिए 25 लाख रुपये प्रशासन से वापस मांग लिए। पार्टी ने दोनों विधायकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।