
माँ बाप के बाद इन्सान की जिन्दगी में सबसे ख़ास कोई इन्सान आता है तो वो है पत्नी जो उसके जिन्दगी के आखिरी पलो तक उसका साथ निभाती है. वैसे तो बीवियां हमेशा से ही अपने पति के लिए शुभ रही है क्योंकि वो उनके सुख दुःख में उनका हाथ बंटाती है और जब भी पति को जरूरत पड़ती है तो वो हमेशा ही उनके साथ में खड़ी दिखाई भी देती है जो एक भारतीय नारी की पहचान भी है.
आज हम आपको बताने वाले है कि किन लक्षणों वाली पत्नी या फिर लड़की अगर आपकी जिन्दगी में आ जाए तो वो आपके लिए सुखदाई और खुशियों की बहार लाने वाली साबित हो सकती है.
समुद्रशास्त्र के अनुसार जिन लडकियों का चेहरा अपने पिता के चेहरे से मिलता है वो अपने पति के लिए साक्षात लक्ष्मी साबित होती है और उसके होने के कारण ही घर में पैसे की आवत होती है.
पत्नी की जीभ का भी काफी महत्त्व होता है, जिन भी बीवियों की जीभ लाल और लम्बी होती है एक अन्य लक्षण होता है आँखों का.
जिन भी लडकियों की आँखे बड़ी और हिरनी जैसी होती है वो भी अपने पति के लिए काफी ज्यादा लकी साबित होती है.
एक अन्य लक्षण जिसके अनुसार जिन स्त्रियों का मांसल चिकना, होठ गुलाबी और वाणी कोमल होती है वो भी अपने परिवार में ख़ुशी का कारण होता है.
इसके अतिरिक्त जिन स्त्रियों की ललाट संतर होता है जिस पर लंबा सिन्दूर सजा होता है उससे पति की उम्र लम्बी होती है और पति को उन्नति भी मिलती है.