कोरोना योद्धाओं का भारतीय जनता पार्टी की ओर से किया गया सम्मान

पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर भाजपा मिहींपुरवा मंडल अध्यक्ष ने प्रशासनिक अधिकारियों चिकित्सको एंव पत्रकारो को प्रसस्ति पत्र देकर किया प्रोत्साहित

मोतीपुर/बहराइच l माननीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर कोरोना जैसी भयंकर महामारी के खिलाफ पूरा देश एक जुट होकर खड़ा है। कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जो अधिकारी कर्मचारी अपने जान की परवाह किये बगैर आम जनमानस की  सुरक्षा में लगे हुये है उन सभी योद्धाअों का उत्साहवर्धन करने हेतु भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर मिहींपुरवा मण्डल अध्यक्ष शिवेन्द्र प्रताप सिंह, मण्डल महामंत्री विमल पोरवाल, उपाध्यक्ष आकाश मदेशिया ने इस वैश्विक महामारी कोरोना(कोविड19) में निःस्वार्थ भाव से मानव सेवा के रूप में कार्य कर रहे वारियर्स उपजिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, चिकित्सक आत.एन. वर्मा, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी आर.डी.प्रसाद, पुलिस दरोगा अजय तवारी समेत कई प्रशासनिक कर्मचारियों, पुलिसकर्मियों एंव पत्रकारो को अभिनंदन पत्र देकर उनका आभार व्यक्त करते हुए सम्मानित किया।

इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि इस विकट संकट की घड़ी में हमारे बीच काम करने वाले डॉक्टर नर्स पैरामेडिकल स्टाफ पुलिस कर्मी सफाई कर्मी बैंक कर्मचारी सरकारी सेवाओं से जुड़े कर्मी एवं पत्रकार बंधुओं ने जिस प्रकार अपनी चिंता न करते हुए हम सभी नागरिकों के मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति की है उसके लिए हम सभी उनके ऋणी हैं ।