हारे का सहारा अन्न रथ के कम्युनिटी किचन से बयालिस हजार लोगों को परोसा जा चुका है लजीज व्यंजन

ट्रस्ट गरीब परिवारों को जलपान के साथ करवा रहा है निःशुल्क भोजन की व्यवस्था !

क़ुतुब अन्सारी

बहराइच। चाहे कोटा से आये बच्चो को भोजन की व्यस्था हो या, मुंबई से आये राहगीर या फ़िर  प्रयागराज से आये छात्र कभी प्रातः 5 बजे दिन मे तो कभी देर रात मे  टीम हारे का सहारा अन्न रथ जरूरतमंदो के पेट भरने की सेवा मे जुटे हुए हैं। टीम अन्न रथ के संयोजक संदीप मित्तल ने बताया की हारे का सहारा अन्न रथ के कम्युनिटी किचन के माध्यम से लाक डाउन मे अब तक 42000 लोंगो को भोजन दिया जा चुका हैं । टीम अन्न रथ लाक डाउन के पहले दिन से ही लगातार जरूरतमंदो की सेवा मे जुटी हुई हैं ।

हरिशंकर मित्तल चैरिटबल ट्रस्ट द्वारा संचालित हारे का सहारा अन्न रथ की सेवा यू तो पिछ्ले दो साल से चल रही हैं परंतु लाक डाउन की स्तिथि मे इस सेवा मे काफी विस्तार किया गया।अध्यक्ष अमित मित्तल ने बताया की टीम अन्न रथ जरूरतमंदो को स्विग्गी और ज़ोमेटो की भांति होम डिलीवरी भी दे रही हैं। कोषाध्यक्ष संजीव जैन ने बताया अन्न रथ सेवा पर सुबह शाम भोजन के साथ साथ चाय नाश्ता निशुल्क दिया जा रहा हैं। टीम अन्न रथ द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यो की चर्चा अब आमजनो मे भी जोरो पर हैं सभी का एक ही कहना हैं की जरूरतमंदो और पीड़ितो के लिये वरदान साबित हुई है। 

अग्रणी संस्था लेहंगा बैंक ने सस्ते फेस मास्क देने की शुरू की पहल
पचास हजार निर्धन परिवारों को सिर्फ पाँच रुपयो मे मिलेगा मास्क

जहा एक तरफ प्रदेश की सरकार  ने आमजनो के लिये मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया हैं वही बाज़ार  के अंदर मास्क की भारी कमी हैं लेकिन इसी बीच बहराइच की अग्रणी संस्था लेहंगा बैंक ने एक ऐसी पहल की हैं जिसे सुन कर आप  खुश हो जायेंगे जी  हां  बहराइच की अग्रणी संस्था लेहंगा बैंक की संस्थापिका अन्शिका मित्तल  ने आम जनो को कोरोना से बचाव हेतु मात्र 5 रुपए मे फेस मास्क देने का निर्णय किया हैं। लेहंगा बैंक की संस्थापिका अन्शिका मित्तल  की इस पहल से आम जनो को जहा कोरोना से बचाव मे लाभ होगा  वही दूसरी तरफ लोंग मास्क की कमी की वजह से हो रहे भारी भरकम चालान से भी लोंग  बचेंगे ।समाजसेविका अन्शिका मित्तल ने कहा वो फेस मास्क को लागत मूल्य से भी कम दे रही हैं ताकि आम जनता को लाभ हो सके । उन्होने बताया की मास्क की कीमत मात्र 5 रुपए होने से आम जनता को इसका सीधा लाभ मिलेगा और काला बाजारी का शिकार नही होना पड़ेगा। शुरुआत मे बहराइच नगर के 50000 लोंगो को ये मास्क दिया जायेगा।