
शकील अन्सारी
नानपारा/बहराइच l नानपारा में खाद एवं रसद विभाग द्वारा चलाया जा रहा राजकीय गेहूं खरीद सेंटर बदहाल है यहां के किसान परेशान हैं मार्केटिंग इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह कोटेदारों के गल्ला उठान का कार्य भी देखते हैं बिजी होने के कारण सेंटर पर अधिकांश समय गेहूं तोलने और लिपिबद्ध करने का कार्य पल्लेदार अशोक कुमार से लिया जा रहा है भास्कर टीम ने बुधवार को रियलिटी चेक किया इस दौरान एक टीन सेट के नीचे जर्जर चबूतरे पर गेहूं खरीद की जा रही थी मौके पर अशोक कुमार के सेंटर देख रहा था उसके हाथ में एक कॉपी कलम था इस मौके पर मौजूद किसान विजय प्रकाश चौधरी ने बताया कि बोरों की कमी के कारण उनका कार्य लेट हुआ है और 2 दिन बाद नंबर आया है l
किसान श्रीकेश चौधरी ने बताया कि जिसका सोर्स होता है जिसके लिए फोन आता है उसका नंबर पहले लगाकर तौल होती है और सीरियल नंबर के अनुसार कार्य नहीं होता l सुनील कुमार चौधरी ने कहा कि किसानों का पूरा ख्याल नहीं रखा जा रहा है जहां पर तोल हो रही है वह फर्श पूरी तरह जर्जर है उसे नहीं सही कराया जा रहा है जिससे हम लोगों का गेहूं खराब हो रहा है l सेंटर पर सैनिटाइजर आदि नहीं देखा गया इसी बीच मार्केटिंग इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह आ गए उन्होंने ने बताया कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार खरीद की जा रही है रेट 1925 रुपए का है फिलहाल 9000 कुंटल का लक्ष्य है
जिसके सापेक्ष 2700 कुंटल खरीदा जा चुका है उन्होंने स्वीकार किया कि बोरों की कमी थी लॉक डाउन के कारण देर हुई बोरे पहुंच गए हैं और तौल की जा रही है l इस संबंध में मंडी समिति के सभापति उप जिला अधिकारी नानपारा राम आसरे वर्मा से बात की गई तो उन्होंने ने बताया कि किसानों के गेहूं की खरीद सरकार द्वारा गाइडलाइन के अनुसार हो रही है पल्लेदार से काम लिए जाने के संबंध में बताया मार्केटिंग इंस्पेक्टर के पास कोटेदारों से संबंधित गोदाम का भी चार्ज है उन्होंने किसी से हेल्प ले लिया होगा गेहूं खरीद का कार्य सही ढंग से कराया जा रहा है l