लखनऊ में दहशत का पर्याय बना तेंदुआ 24 घंटे बाद पिजंरे में हुआ कैद

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रिहायशी क्षेत्रों में पिछले करीब तीन महीने से दहशत का पर्याय बना तेंदुआ वन्य कर्मियों के अथक प्रयास के बाद शुक्रवार को पिंजरे में कैद हो गया।आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गोसाईगंज क्षेत्र के नूरपुर बेहटा गांव के पास गुरूवार शाम कुछ ग्रामीणाें ने तेंदुआ देखा जो ग्रामीणाें को समूह को देख कर किसान पथ के पास एक पाइप में जाकर छिप गया। दहशतजदा ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी।


वन अधिकारियों के दस्ते ने तेंदुये को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया था और रात भर तेंदुये को पकड़ने की मशक्कत चलती रहीं। आखिरकार अल सुबह तेंदुआ पिंजरे में जाकर फंस गया।
लखनऊ स्थित नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान के निदेशक आर के सिंह ने यूनीवार्ता को बताया कि वन्य जीव पिछले करीब तीन महीने से मोहनलालगंज,गोसाईगंज और आसपास के इलाकों में विचरण कर रहा था हालांकि उसने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है। करीब चार साल का वन्यजीव पूरी तरह स्वस्थ है।

उसे रेस्कयू आपरेशन के दौरान थोड़ी बहुत खरोंचे आयी है जिसका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। उन्होने साफ किया कि शानदार वन्यजीव को प्राणि उद्यान में रखने का कोई इरादा नहीं है और पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद उसे वन क्षेत्र में छोड़ दिया जायेगा।