पुलिस चौकी पर सपना चौधरी के गाने पर युवक ने किया ऐसा डांस की दरोगा पर गिरी गाज-देखे VIDEO

इटावा. उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में कोतवाली इलाके मे लाॅकडाउन उल्लंघन मामले में पकड़े गए एक युवक का सपना चौधरी डांस करने का वीडियो वायरल होने के मामले मे नया शहर चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया। एसएसपी आकाश तोमर ने आज यहां यह जानकारी दी।

एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक वैभव पांडे के स्तर पर कराई गई जांच के बाद नया चौकी प्रभारी विश्वनाथ मिश्रा को जिम्मेदार मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। नया शहर चौकी अंतर्गत पुलिस ने बाजार में घूम रहे युवक को लॉकडाउन के उल्लंघन में पकड़कर चौकी ले आई। जानकारी पर पहुंचे चौकी इंचार्ज विश्वनाथ मिश्रा ने बिना लिखा पढी करते हुए उसे पूरे स्टाफ के सामने सपना चौधरी के गानों पर डांस कराया।

पुलिस चौकी में डांस की जानकारी जब एसएसपी आकाश तोमर के पास पहुंची तो उन्होंने पूरे मामले की जानकारी करने के बाद लापरवाही के आरोप में चौकी इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर जांच के आदेश दिए। साथ ही वीडियो में दिखने वाले एक अन्य एसआई व आधा दर्जन सिपाहियों से स्पष्टीकरण मांग गया है। जिसमें एक महिला सिपाही भी शामिल है। असल मे नया शहर मे गुरुवार दोपहर एक शख्स को लाॅकडाउन की अवधि मे पकड़ा गया। उसे जब चौकी में पकड़ कर लाया गया तब वहां पर मोबाइल फोन पर पुलिसजन गाना सुन रहे थे, उसी समय उस युवक ने अपने आप को पुलिस गिरफत से छोडने की गुहार लगाई। ऐसा बताया जा रहा है मौके पर मौजूद पुलिसजनों ने युवक से डांस करने की शर्त रखी, जिस पर युवक पुलिस चुंगल से मुक्त होने के चक्कर मे डांस को तैयार हो गया।

जिस गाने पर चौकी में युवक डांस कर रहा है वो गाना लोकप्रिय हरियाणवी सिंगर सपना चौधरी का है। डांस के बाद बिना कोई लिखापढ़ी कर युवक को छोड़ भी दिया गया। इसी बीच चौकी में तैनात पुलिसजनों ने ही युवक के नाचने का वीडियो मोबाइल कैमरे मे कैद कर लिया, उसके बाद उसको सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। इस पर एसएसपी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया।

उधर चौकी प्रभारी विश्वनाथ मिश्रा ने बताया कि उन्हे इस मामले की कोई सही ओर सटीक जानकारी नहीं है वो तो दोपहर बाद खाना खाने के लिए चौकी पहुंचे थे। वहां पर युवक को पकड़ कर रखा गया था। जहां पर वह डांस करने लगा लेकिन वो कहीं ना कहीं कुछ अवसाद में लग रहा था इसलिए उसको बिना किसी कार्यवाही के ही छोड़ देना मुनासिब समझा गया।