गौकशी की घटना से नगीना के लोग दहशतजदा, सीओ ने दिया सुरक्षा का भरोसा

शहजाद अंसारी 

बिजनौर। नगीना में दिन दहाडे प्रतिबंधित पशुओं व गौवंश को काटकर बेचने की घटना से आरोपयिों की गिरफ्तारी के बावजूद आज भी नगीना में दहशत का माहौल है। आरोपियों द्वारा समाजविरोधी गतिविधियों में लिप्त होने से भय के कारण लोग उन स्थानों के आस पास जाने से भी कतरा रहे है। सीओ अर्चना सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह बिना किसी डर के अपना जीवन यापन करें पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए हमेशा मुस्तैद है।

  कोरोना महामारी के दौरान लॉक डाउन और पुलिस की निष्क्रियता का लाभ उठाते हुए नगीना क्षेत्र में शातिर गिरोह प्रतिबंधित पशुओं व गौवंश को काटकर बेचने का कार्य बेखौफ होकर करने लगे थे। नगीना की फ्रेंड्स कॉलोनी के निकट बाग में लगभग गौवंश के अवशेष मिलने से सनसनी फैल गई थी। नगीना पुलिस अभी इस घटना का खुलासा भी नही कर पाई थी कि बेखौफ गौतस्करों ने पुलिस को चुनौती देकर मौहल्ला कलालान नई बस्ती पेट्रोल पम्प रोड आम के बाग में 22 अप्रैल 20 को दिनदहाड़े गाय काट दी थी।

गौकशी की इन घटनाओं जहां क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने भले ही गौकशी की घटना का खुलासा करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हो लेकिन हालात आज भी ऐसे है कि लोग में दहशत का माहौल है इसी कारण लोग घटना क्षेत्र के आस पास भी जाने से कतरा रहे हैं। उधर इस सम्बंध में सीओ अर्चना सिंह ने हमारे संवाददाता शहजाद अंसारी को जानकारी देते हुए बताया कि गौकशी की घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सीओ अर्चना सिंह ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि वह बिना किसी भय के रहे। जनता की सुरक्षा के लिए पुलिस चैबीस घंटे मुस्तैद है।