यहां खरीदो एक किलो मछली, साथ में एक किलो प्याज ले जाओ फ्री

पूरे देश की ही तरह कोलकाता में भी 150 से 170 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहे प्याज ने लोगों का दिमाग भनभना दिया है. लेकिन हिलसा मछली के शौकीन लोगों को टालीगंज बाजार के एक मछली विक्रेता ने खुश कर दिया है. वह किलोभर हिलसा मछली खरीदने पर एक किलो प्याज मुफ्त दे रहा है.

रविवार को छुट्टी का दिन होने के नाते मछली बाजार की एक दुकान पर हिलसा के साथ मुफ्त प्याज खरीदने की होड़ लगी रही. इस दुकानदार ने बताया कि हिलसा 1300 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है. इस मछली की आपूर्ति बांग्लादेश से हुई है.

दरअसल बंगाल तीन तरफ से समुद्र और बीच से नदियों से घिरा है. बंगाल के लोग मछली के शौकीन होते हैं. अपने स्वाद की वजह से हिलसा उनकी पसंदीदा है.

चूंकि प्याज महंगा हो गया है, इस वजह से लोग मीट-मछली कम खरीद रहे हैं. इसलिए मछली दुकानदार ने यह ऑफर शुरू किया है.