इमरान खान
बरेली। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के जानकीपुरम स्थित कृष्ण लीला कॉम्प्लेक्स में आज सुबह तड़के भीषण आग लग गई है। देखते ही देखते आग ने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया है। वही आग धीरे धीरे पूरे कॉम्प्लेक्स में फैल गई। फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर जब तक काबू पाया जाता तब तक लाखों का सामान जलकर ख़ाक हो चुका था। वही कॉम्पलेक्स में आर्ट अनेरा का शो रूम भी है।
इस शो रूम का मालिक शॉपिंग कॉम्पलेक्स के सामने ही रहता है। परिवार ने जानकारी देते हुये बताया कि सुबह उन्होंने दुकान से धुआं निकलते देखा। इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। जबतक फायर ब्रिगेड पहुंचती आग बुरी तरह फैल चुकी थी। जानकारी के मुताबिक आग बुझाने में तीन घंटे लगे। फिलहाल शुरुआती जांच में आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। शो रूम के मालिक ने बताया कि इस आग में उसका लाखों का सामान जल गया। फिलहाल इस पूरे मामले जांच पड़ताल की जा रही है।।