
बलिया । जिले में गंगा दशहरा के अवसर पर गंगा के अलग-अलग स्नान घाटों पर दो किशोर और एक मासूम के डूबने की खबर है। पहली घटना फेफना थाना क्षेत्र के हैबतपुर गंगा घाट पर सोमवार तड़के हुई। जिसमें बजे दो किशोर डूब गए। वहीं हल्दी थाना क्षेत्र के पचरुखिया घाट पर सात साल का बच्चा डूब गया। दोनों ही जगहों पर पुलिस तलाश में जुटी है।
बताया जा रहा है कि फेफना थाना क्षेत्र के हैबतपुर संगम घाट पर सोमवार की सुबह गंगा दशहरा के मौके पर गंगा स्नान के लिए भीड़ जुटी थी। इसी दौरान निधारिया निवासी अंकुश (14) पुत्र त्रिलोकी गोड़ व गोलू (15) पुत्र विजेंद्र राजभर डूब गए। लोगों के शोर मचाने के बाद पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से उनकी तलाश में जुट गई।
उधर, गंगा नदी के ही पचरूखिया घाट पर अपनी दादी के साथ नहाते समय प्रिंस पटेल (7) पुत्र जितेंद्र पटेल डूब गया। सूचना मिलते ही हल्दी थानाध्यक्ष सत्येन्द्र राय सदल बल मौके पर पहुंच गये। पुलिस और गोताखोरों की मदद से बालक की तलाश जारी है।