
मंगलवार का दिन हनुमान जी (Lord Hanuman Puja) की पूजा का विशेष दिन माना गया है, और कलयुग में हनुमान जी (Lord Hanuman) एक मात्र ऐसे देवता है जो जरा सी श्रद्धा के साथ पूजन करने पर तुरंत प्रसन्न होकर एक साथ कई मनोकामना पूरी कर देते हैं। अगर आप भी हनुमान जी (Hanuman JI) की कृपा पाना चाहते हैं, तो मंगलवार के दिन उनका पूजन ऐसे करें। हनुमान जी के पूजन के कुछ सरल से नियम है उनका पालन करते हुए पूजन करेंगे तो, आप जिस चीज की कामना करेंगे, श्री हनुमान जी उसे अवश्य पूर्ण करेंगे।
मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने से न केवल बजरंगबली प्रसन्न होते हैं। साथ ही कुंडली में खराब चल रहे सभी ग्रहों का असर भी शुभ हो जाता है। ज्योतिष शास्त्र में भी कुछ उपाय बताए गए हैं, जिन्हें मंगलवार को करने से कुछ ही समय में आपकी किस्मत बदल जाएगी और आपके सभी कष्टों का निवारण हो जाएगा। तो आइये जानते है, धार्मिक शास्त्रों के अनुसार हनुमान पूजन विधि के कुछ उपाय।
हनुमान जी को खुश करने मंगलवार को शाम के समय हनुमान जी को केवड़े का इत्र व गुलाब की माला चढ़ाएं। मंगलवार को व्रत करके शाम को पूजा के बाद बूंदी का प्रसाद बांटने से पैसों संबंधी समस्या दूर हो जाती है। इस दिन भगवान हनुमान के पैरों में फिटकरी रखें। जिन्हें बुरे सपने आते हैं, वे अपने सिरहाने फिटकरी रखें। ऐसा करने से बुरे सपने नहीं आएंगे।
अगर प्रत्येक मंगलवार को हनुमान जी का सिंदूर से पूजन किया जाए तो समस्त दुखों से मुक्ति मिलती है। मंगलवार को पान का बीड़ा नियम से चढ़ाया जाए तो रोजगार के रास्ते खुलते हैं। नौकरीपेशा को प्रमोशन के अवसर मिलते हैं। हनुमान जी के मंदिर में जा कर रामरक्षास्त्रोत का पाठ करने से सारे बिगड़े काम संवर जाते हैं। अटके कामों की बाधा दूर होती है। कर्ज से भी मुक्ति मिलती है।
मंगलवार को दिन हनुमान मंदिर जाकर उनकी प्रतिमा के मस्तक का सिंदूर दाहिने हाथ के अंगूठे से लेकर मां सीता के चरणों में लगा दें। इसके बाद उनसे अपनी इच्छा पूर्ण करने की प्रार्थना करें। ऐसा करने से आपकी सभी मनोकामना पूर्ण होगा। मंगलवार की शाम को हनुमान मंदिर में एक सरसों के तेल का और एक शुद्ध घी का दीपक जलाएं। उसके बाद वहीं बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें। इससे हनुमान जी जल्द प्रसन्न हो जाएंगे।
मंगलवार के दिन हनुमान जी की प्रतिमा के समक्ष बैठ राम नाम का 108 बार जाप करें क्योंकि हनुमान जी रामजी के अनन्य भक्त हैं। इसलिए जो भी श्रीराम की भक्ति करता है उन्हें वह पहले वरदान देते हैं। हनुमान जी इस उपाय से प्रसन्न हो विवाह संबंधी मनोकामना पूरी करते हैं। हनुमान जी के सामने सरसों के तेल का दिया जलाएं और चालीसा का पाठ करें। यह उपाय दांपत्य जीवन में सरसता लाता है।
मंगलवार को हनुमान मंदिर में जाकर रामरक्षास्त्रोत का पाठ करें। रामरक्षास्त्रोत पाठ करने से सारे बिगड़े काम बन जाएंगे। मंगलवार या शनिवार को हनुमान प्रतिमा के आगे बैठकर राम नाम का जप करें। ऐसा करने से हनुमान जी जल्द प्रसन्न हो जाएंगे। मंगलवार के दिन राम स्तुति करने से कस्टो से निवारण मिलता है, साथ ही परिवार में सुख शांति का बातवरण बना रहता है।
ॐ हं हनुमंतये नम: मंत्र का जप करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं। ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट् का रुद्राक्ष की माला से जप करने से भी हनुमान जी बहुत प्रसन्न होते हैं। संकट कटै मिटै सब पीरा, जो सुमिरै हनुमत बलबीरा के उच्चारण से सभी बुरी शक्तियां दूर भाग जाती हैं। आरोग्य का वरदान मिलता है।
इस सबके अलावे मंगलवार को स्नान-ध्यान करने बाद बड़ का एक पत्ता तोड़ें और इसे साफ पानी में धोकर कुछ देर के लिए भगवान हनुमान के सामने रख दें। उसके बाद इस पर केसर से श्रीराम लिखकर इसे अपने पर्स में रख लें। माना जाता है कि इससे पर्स पैसों से भरा रहता है।