
कोविड एल-1 अस्पताल गौरीगंज में भर्ती एक मरीज के अनुसार महान कोरोना योद्धाओं डॉ संजय गुप्ता, डॉ आरिफ, डॉ अजय सोनी, डॉ आशुतोष शुक्ल, डॉ नीरज गौतम, डॉ रवींद्र यादव, स्टाफ नर्स गीता शबाना, ज्ञानमती, गरिमा, रोशनी व पूजा फार्मासिस्ट विक्रम प्रसाद व आर पी सिंह, वार्ड बॉय घनश्याम, योगेंद्र सिंह, आया सीमा सिद्दीकी, लैब टेक्नीशियन वीरेंद्र पांडेय व हिमांशू , सफाई कर्मचारी लतीफ व मंगरु ने 6 जून से 19 जिस तन्मयता व लगन के साथ मरीजों की देख रेख किया वह प्रशंसनीय है। समय पर तापमान लेना, समय समय पर लक्षणों औऱ दिक्कत की जानकारी लेकर दवाएं देना, साफ सफाई से लेकर चाय नाश्ते व खान पान का ध्यान रखने के साथ ही मरीजों से बात कर उनका उत्साहवर्धन कर इन कोरोना योद्धाओं ने जिस प्रकार मरीजों की देख रेख की उसी के परिणाम स्वरूप जिले की रिकबरी बहुत ही अच्छी है। अपनी जान औऱ अपने परिवार की परवाह किये बगैर सेवा कर रहे ऐसे कोरोना योद्धाओं को हम सलाम करते हैं।