पालिका नगीना के भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करने वाले समाजसेवी से मारपीट, कार्रवाही की मांग..

बिजनौर/नगीना। नगर पालिका नगीना में व्याप्त भ्रष्टाचार व अनियमितता की शिकायत व सोशल मीडिया पर पर्दाफाश करना समाजसेवी परवेज पाशी को भारी पड़ा। ठेकेदारों द्वारा मारपीट की शिकायत एसडीएम व उच्चाधिकारियों कर उसने जानमाल माल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए  मारपीट व धमकी देने वालों के विरूद्ध कार्रवाही कराने की मांग की है।

  नगीना के मोहल्ला लाल सराय निवासी परवेज पाशी पुत्र अनीसुल हसन ने एसडीएम नगीना व उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाही की मांग करते हुए कहा है कि वह नगर पालिका परिषद नगीना की विभिन्न अनियमितता और सरकारी धन के दुरूपयोग की शिकायत करता रहता है क्योंकि पालिका के अधिकांश कार्य मानक के अनुरूप नहीं है। पालिका के भ्रष्टाचार की पोल खोलने पर कई बार उसे लालच व धमकी दी गई गई लेकिन जब वह टस से मस नहीं हुआ तो पालिका ईओ व पालिकाध्यक्ष के अलावा कथित ठेकेदार प्रार्थी से रंजिश रखने लगे।

 22 जून को जब उसने मोहल्ला अम्बेडकर में बन रहे नाले में घटिया सामग्री से बनने की शिकायत करते हुए सोशल मीडिया पर पर्दाफाश किया था जिसके बाद उसे झूठे मुकदमें में फसाने की धमकी मिली थी। परवेज पाशी का आरोप है कि धमकियों को नजर अंदाज किये जाने के बावजूद 27 जून की शाम लगभग 5:30 लोगो की शिकायत पर मौहल्ला लुहारी सराय में बने पम्प में इस्तेमाल हो रही घटिया सामग्री देखने जाने पर वहां मौजूद कथित ठेकेदार नासिर मिर्जा पुत्र नामालूम व उसके पुत्र दानिश निवासी

मौहल्ला अकाबरान थाना नगीना ने समाजसेवी परवेज पाशी को गन्दी गन्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नही उनके काम में खलल डालने पर जान से मार देने और शहर से उजाड़ देने की धमकी देते हुए मारपीट की और कहा कि हम दोयम ईट लगाएं या रेत से कोठरी बनाएं। लोगों के आने पर यह दोनों भाग खड़े हुए।

समाजसेवी परवेज पाशी ने बताया कि नगर पालिका नगीना में हो रहे भ्रष्टाचार की जांच कराने की मांग के कारण उसे व उसके परिवार को जान का खतरा बना हुआ है उसे सुरक्षा की जरूरत है। उधर ठेकेदार नासिर मिर्जा का कहना है कि मानक के अनुसार कार्य कराया जा रहा है मेरे द्वारा कराए जा रहे निमार्ण कार्य में अनियमितता पाई जाती है तो उसके लिए में जिम्मेदार रहूंगा।