
नानपारा/बहराइच l 42वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय अगईया नानपारा की वाहिनी सहित सभी सीमा चौकियों में विश्व नशा उन्मूलन दिवस के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया। वाहिनी के कमांडेंट प्रवीण कुमार ने बताया कि उच्च मुख्यालय के आदेशानुसार बताए गए बिंदुओं के तहत सीमा चौकी रूपईडीहा, संथालिया, कोदिया, शिवपुरा सहित सभी सीमा चौकियों के क्षेत्र में ग्रामीणों के बीच एसएसबी के जवानो ने जागरूक किया। अगैया बाजार में लोगों को पंपलेट व बुकलेट बांटे गए।
नशा मुक्ति विषय पर ऑनलाइन प्रतियोगिता कराई गई जिसमें प्रवीण गर्ल्स जूनियर हाई स्कूल रूपईडीहा व उच्च माध्यमिक विद्यालय नानपारा देहात के बच्चे महक , ईरम,यासमीन बानो, रेशमा बानो ,रुखसाना अंजुम,नाजिया अंसारी सहित 17 बच्चों ने प्रतिभाग कर पेंसिल व कलर की सहायता से आकर्षक व प्रेरणादायक स्केच बनाए। मुख्यालय में गीत संगीत का भी आयोजन किया गया जिसमें जवानों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एसएसबी के सोशल मीडिया पेज के माध्यम से भी लोगों को नशा मुक्ति के तहत जागरूक किया। सभी कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखा गया।