
अमेठी। बृजेन्द्र सिंह पुत्र बृजभान सिंह द्वारा थाना बाजारशुक्ल में लिखित तहरीर दी गयी कि मेरी मां सत्थिन अस्पताल में एएनएम के पद पर कार्यरत हैं तथा मेरे पिता बृजभान सिंह (मृतक) एलआईसी का कार्य करते हैं । 26 जून को शाम करीब 05 बजे घर से मोटरसाइकिल से निकले थे देर शाम तक घर न लौटने व मोबाइल पर संपर्क न होने के कारण मेरे भाई सचिन सिंह ने गुमशुदगी दर्ज करायी थी । 27 जून की सुबह सत्थिन गांव के मोहल्ला कोट में सड़क के किनारे नाले के पास मेरे पिता (बृजभान सिंह) मृत अवस्था में मिले ।
जिसके सम्बन्ध में थाना बाजारशुक्ल पर मु0अ0स0 130/20 धारा 302,201 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर पुलिस अधीक्षक अमेठी डॉ ख्याति गर्ग के निर्देशन में हत्या के खुलासे व अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास में संतोष कुमार सिंह थानाध्यक्ष बाजारशुक्ल मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर प्रकाश में आये 05 अभियुक्त मुनव्वर पुत्र दुर्राज अहमद, मो0 अतीक पुत्र अली मोहम्मद, ततहीर पुत्र ऐनुल, जैनुल आब्दीन उर्फ चक्की वाले पुत्र गुल मोहम्मद, सरफराज पुत्र दुर्राज अहमद को एक सफारी गाड़ी संख्या यूपी 32 जेई 2577 में सत्थिन नदी पुल के पास से समय करीब दो बजे बजे दिन में गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त मुनव्वर पुत्र दुर्राज अहमद के कब्जे से 01 अदद तमंचा 02 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ ।
पूछताछ में अभियुक्त मुनव्वर ने बताया कि दिनांक 26 जून को मैं व मेरे गांव के ततहीर पुत्र ऐनुल व मेरा नौकर मो0 अतीक पुत्र अली मोहम्मद तीनो आपस में बातकर बृजभान सिंह को बीमा के बहाने बुलाकर खर्च के लिए रू0 40,000 मांगने लगे तो बृजभान सिंह पैसा न होने की बात कहकर मना करने लगा । हम तीनो लोग उसकी मोटरसाइकिल व हेलमेट को छज्जूपुर गांव के पास छोड़कर उसे सत्थिन मदरसे की कोठरी में उठा ले गये, पैसे के लिए मना व विरोध करने पर गुस्सा आने पर हम तीनो मिलकर बृजभान सिंह को कोठरी में गिराकर चाकू से गले व चेहरे पर मारकर तथा गला रेतकर हत्या कर दिये । फिर मैने अपने भाई सरफराज व बहनोई जैनुल आब्दीन उर्फ चक्की वाले को सफारी गाडी लाने को कहा ।
गाड़ी आने पर हम पांचो लोग बृजभान सिंह की लाश को गाड़ी में रखकर पठान कोट मोहल्ले में नाले के किनारे डालकर भाग गये थे । अभियुक्त मुनव्वर की निशानदेही पर सफारी गाड़ी से 01 अदद चाकू (आलाकत्ल) तथा अभियुक्त ततहीर के कब्जे से मृतक बृजभान सिंह का एक अदद मोबाइल फोन बरामद हुआ ।