बरेली। थाना सीबीगंज के गांव बादशाह नगर में छेड़खानी का विरोध करने पर एक महिला से मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। वही पीड़िता ने मामले की शिकायत के लिए एसएसपी आफिस का सहारा लिया है। वही थाना सीबीगंज गांव बादशाह नगर निवासी बुजुर्ग मोहम्मद शफी का आरोप है कि उनकी पुत्री मुस्कान रास्ते में मोहल्ले के कुछ दबंग युवक उसके साथ छेड़खानी करते है। जब उसने मोहल्ले उन दबंग युवकों द्वारा की जाने वाली छेड़खानी का विरोध किया तो नाराज हो गए और उनके घर में घुस आए तथा उसके साथ अश्लील हरकते कर मारपीट करने लगे। जब परिजन अपनी पुत्री को बचाने आए तो उसके साथ भी मारपीट कर गंदी गंदी गालियां देने लगे।वही महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए इस बीच आरोपी महिला का मोबाइल फोन लूट ले गए। वहीं महिला ने जब इसकी शिकायत पुलिस में की तो आरोपी उनको धमकाने लगे इस बीच में महिला ने न्याय के लिए एसएसपी ऑफिस का दरवाज़ा खटखटाया है ताकि आरोपियों को पकड़ा जा सके।