
रेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योगी को लेकर तैयारियां ज़ोरो पर है। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी 3 जुलाई को बरेली आ सकते हैं। वही बताया गया है कि जिला अस्पताल में बनाई जा रही कोरोना जांच लैब का मुख्यमंत्री लोकार्पण कर सकते हैं।जिसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
वही अधिकारी जिला अस्पताल से लेकर शहर की व्यवस्था को चाक-चौबंद करने में लगे हुए हैं 3जुलाई को आ रहे मुख्यमंत्री जिला अस्पताल का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण के मद्देनजर रात से ही नगरपालिका के कर्मचारी शहर की व्यवस्था को सुधारने में लगे हुए हैं। कोतवाली को भी संवारा जा रहा है। अस्पताल जाते समय रास्ते में पड़ने वाले सरकारी दफ्तरों की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाया जा रहा है।

ऐसे में प्रशासन सतर्क दिख रहा है। बता दे कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी सुबह बरेली पहुँचकर कोविड 19 लैब का उद्घाटन करेंगे साथ अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक भी करेंगे। फिलहाल मुख्यमंत्री के आगमन की खबर से अधिकारियों में हड़कंप है। सभी व्यवस्थाएं दुरस्त की जा रही है। नगर निगम ने भी सड़क की मरम्मत का काम भी तेज रफ्तार से हो रहा है