बरेली में अभिभावक संघ ने की जिला प्रशासन से निजी स्कूलों की शिकायत

बरेली। कोरोना संक्रमण को लेकर चल रहे लॉक डाउन में शासन द्वारा जारी नियम कायदों को ताक में रख कर निजी विद्यालय अपनी मनमानी पर उतारु हैं। निजी स्कूल फीस को लेकर अभी भी छात्रों के अभिभावकों के ऊपर दबाव बनाया जा रहा है।

इसी कड़ी में अभिभावक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अंकुर सक्सेना और महानगर अध्यक्ष काशिफ जमाल ने जिलाधिकारी से मिलकर निजी स्कूलों की मनमानी को लेकर शिकायत की इस दौरान उन्होंने कहा कि निजी विद्यालयों के द्वारा संकट काल में भी अभिभावकों का शोषण किया जा रहा है।

वही अभिभावक संघ ने 5 जून को हुई संघ समिति की बैठक में सभी स्कूलों से खर्च का ब्यौरा मांगा था जो अभी तक नहीं दिया गया है। वही संघ ने कहा यदि स्कूलों में अपनी मनमानी नहीं रोकी तो जुलाई में एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।