बरेली में पुलिस की गिरफ्त में आया 25हज़ार का इनामी बदमाश

बरेली। 25 हजार के इनामी बदमाश को सुभाषनगर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर भी झोंका। जिसमें पुलिस की ओर से एसआई सुशील कुमार घायल हो गए। जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने भी फायरिंग जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी। उधर आधी रात में फायरिंग की आवाज सुनकर आस -पास में सनसनी फैल गयी। पुलिस टीम पर हमला करने पर मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया। सुभाष नगर क्षेत्र में सोमवार रात मुखबिर से सूचना मिली कि एक मोटर साइकिल पर एक बदमाश शमशान भूमि से आगे बंसी नगला क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने के लिए वहां पर मौजूद है। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम को देखकर मोटर साइकिल सवार युवक पुलिस को देखकर भागने लगा।वही मोटर साइकिल सवार बदमाश ने पुलिस पर गोली चला दी। जवाब में पुलिस ने बदमाश पर गोली चलाई। पुलिस की एक गोली बदमाश के पैर लग गई और वह घायल हो गया। वही पुलिस ने घायल बदमाश को दबोच लिया। इस बीच पुलिस टीम की ओर से एसआई सुशील कुमार  हाथ में गोली लगने से घायल हो गए। पकड़े गए बदमाश की पहचान अनीश पुत्र युसूफ निवासी मिलक थाना सुभाष नगर के रूप में हुई है। इस दौरान बदमाश के पास से एक मोटर साइकिल, एक अदद तमंचा 315 बोर एक खोखा कारतूस,व तीन अदद जिन्दा कारतूस बरामद किए गए है।