पत्रकार की शिकायत पर मिलावटी शराब बेचने वाले ठेके पर आबकारी विभाग का छापा..

बिजनौर। आबकारी विभाग की लापरवाही से शराब की ओवर रेटिंग का खेल नगीना के अंग्रेजी व देशी शराब के ठेकों पर तो चल ही रहा था लेकिन कार्रवाही न होने से उत्साहित ठेके के सेल्समैनों ने अब मिलावटी शराब बेचने का भी धंधा शुरू कर दिया है जिसका खुलासा पत्रकार द्वारा स्टिंग किये जाने के बाद हुआ जिसमें शराब की बोतल में गन्दगी के साथ साथ लिकीज पाई गई। पत्रकार की शिकायत पर जिला आबकारी अधिकारी राजेन्द्र कुमार ने टीम के साथ शराब की दुकान पर छापा मारा। जिला आबकारी अधिकारी ने मिलावटी शराब की बोतल को लैब भेजने की बात कहकते हुए रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाही का आश्वासन दिया है। अब देखना यह है कि आबकारी विभाग इन ठेकों पर कोई कार्रवाही कर पाता है या किसी घटना का इंतजार करता है।

   थाना नगीना क्षेत्र के नहटौर रोड कुड़ियों चैराहे पर स्थित देशी व अंग्रेजी शराब के ठेकों पर शराब की दस व बीस रुपये की ओवर रेटिंग करना ठेके के सेल्समैनों का रोज का शगल बन चुका है जिस कारण मदिरा प्रेमियों व ठेके के सेल्समैनों के बीच आये दिन विवाद होता है। सेल्समैन ओवर रेटिंग खुलेआम करते हुए ऊपर तक पैसा पहुंचाने की बात कहते हुए मारपीट तक पर उतारू हो जाते हैं। इतना ही नही ग्रहाकों को पुलिस बुलाने की धमकी देते हैं। आबकारी के नियमो के अनुसार मांगे जाने पर प्रत्येक ग्राहक को सेल्समैन द्वारा शराब की खरीद की रसीद देनी होती है लेकिन आबकारी नियमों का न कोई पालन करता है न ही करवाने का प्रयास किया जाता है।

शिकायत के बावजूद कार्रवाही न होने से ठेके के सेल्समैनों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब अधिक फायदा उठाने के लिए इन ठेकों के सेल्समैन लोगों के जीवन से खिलवाड़ पर उतर आए हैं और नकली शराब बेचने लगे हैं बार बार शिकायत के बाद सक्रिय हुए पत्रकार शहजाद अंसारी द्वारा किये गए स्टिंग में कुड़ियों वाले अंग्रेजी शराब के ठेका जो किसी पंकज कुमार चैधरी के नाम पर चल रहा है वहां नकली शराब बेचे जाने का खुलासा हुआ जिसमें बोतल के अंदर गन्दगी साफ दिखाई दी। पत्रकार शहजाद अंसारी ने सोमवार की शाम जिला आबकारी अधिकारी राजेन्द्र कुमार से इस मामले की शिकायत की तो उन्होने गंभीरता दिखाते हुए मंगलवार की शाम लगभग 5 बजे कुड़ियों वाले अंग्रेजी शराब के ठेके पर छापा मारा। चैकिंग के दौरान आबकारी अधिकारी ने दुकान का स्टोक रजिस्टर, बोतलों की सील आदि को चैक किया।

पत्रकार शहजाद अंसारी ने इस दौरान जिला आबकारी अधिकारी राजेन्द्र कुमार को दुकान से खरीदी हुई मिलावटी राॅयल स्टेग की एक हाफ बोतल व कार्रवाही के लिए शिकायत पत्र सौंपा। जिला आबकारी अधिकारी राजेन्द्र कुमार ने कहा कि पत्रकार द्वारा दी गई बोतल को जांच के लिए लैब भेजा जाएगा जांच रिपोर्ट आने के बाद हर कीमत पर कार्रवाही की जाएगी। अब देखना यह है कि आबकारी विभाग इस मिलावटी नकली शराब व ओवर रेटिंग पर लगाम लगा पाता है या किसी बड़ी घटना के इंतजार में रहता है।