बरेली के थाना देवरनियां में दिनदहाड़े चीनी मिल कर्मी की हत्या

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली के देवरनिया क्षेत्र में शुक्रवार को दिनदहाड़े एक खौफनाक वारदात हो गई। देवरनियां थाना क्षेत्र में चीनी मिल  संविदा कर्मचारी की हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं हत्या के बाद युवक का शव गन्ने के खेत में फेंक दिया गया।*ये है मामला*देवरनियां थाना क्षेत्र मोहन लाल प्रजापति (करीब 45 वर्ष) पुत्र विध्याराम निवासी शुक्रवार की सुबह छह बजे देवरिया से एक  किलोमीटर दूर अपने धान का खेत देखने गए थे।वही ड्यूटी के समय नज़दीक आने पर जब मोहन लाल वापिस नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता  होने लगी।

इस दौरान परिजन मोहन लाल को देखने खेत पर पहुंचे इस बीच  मोहन लाल का शव खेत में पड़ा देखा। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया था।  वहीं मृतक के परिजनों का आरोप है की मोहनलाल की हत्या की गयी है।वही दूसरी और मृतक के परिजन किसी से आपसी रंजिश होने से भी इंकार कर रहे हैं। (इंस्पेक्टर दयाशंकर देवरनियां)का कहना है कि शव को देख ऐसा लगता है कि मोहनलाल की मौत जंगली जानवरों के हमला करने से हुई है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।