
लखनऊ
यूपी में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। आलम यह है कि रोजाना दो हजार के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। इसमें सबसे ज्यादा केस राजधानी लखनऊ से आ रहे हैं। ऐसे में जिला प्रशासन ने फैसला लिया है कि जिन इलाकों से सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं, उन इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाकर वहां पूर्ण लॉकडाउन घोषित कर दिया जाए। डीएम ने कहा कि लखनऊ के चार इलाकों इंदिरानगर, गाजीपुर, आशियाना, सरोजनी नगर में सोमवार यानी 20 जुलाई से पूर्ण लॉकडाउन लगाया जाएगा।
शहर में बढ़ते कोरोना मामलों के चलते चार थाना क्षेत्र सोमवार से कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिए गए। चारों वृहद कंटेनमेंट जोन में जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी गतिविधियों पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। यह व्यवस्था सोमवार सुबह पांच बजे से 24 जुलाई की रात दस बजे तक लागू रहेगी। डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि कोरोना संक्रमितों की संख्या अधिक होने की वजह से आशियाना, सरोजनीनगर, इंदिरानगर और गाजीपुर थाना क्षेत्रों को वृहद कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट जोन की तर्ज पर वृहद कंटेनमेंट जोन में भी बेवजह आने-जाने वालों पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। इसे लागू करवाने की जिम्मेदारी इलाके के एसडीएम व थानेदार की होगी।
ये बंद रहेगा
- बाजार, गल्ला मंडी, स्कूल-कॉलेज व अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठान।
- सामान्य सेवा के तहत काम करने वाले लोग वृहद कंटेनमेंट जोन से बाहर नहीं जा सकेंगे।
- ऑटो, टेम्पो, ई-रिक्शा व टैक्सी प्रतिबंधित रहेगी।
- एक जगह पर एक से अधिक फल व सब्जी के ठेले नहीं चलेंगे।
- होटल, रेस्तरां व ढाबे बंद रहेंगे।
- वेंडिंग जोन पूरी तरह से बंद रहेगा।
ये खुला रहेगा
- धार्मिक स्थल सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खुले रहेंगे।
- औद्योगिक कारखाने खुलेंगे।
- आवश्यक वस्तुओं (दूध, फल, सब्जी, किराना, रसोई गैस, सीएनजी, पेट्रोल पंप और दवा) की दुकानें खुलेंगी।
- डोर स्टेप डिलिवरी करने वाले आ-जा सकेंगे।
- रेलवे या रोडवेज से दूर-दराज से आने वाले यात्री टिकट दिखाकर जा सकेंगे।
- हवाई अड्डे तक आने-जाने में कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा।
- माल वाहक वाहन चलेंगे। हाई-वे के आसपास के ढाबे व पेट्रोल पंप खुले रहेंगे।
- सफाई, पेयजल आपूर्ति, बिजली विभाग के कार्यालय खुलेंगे, कर्मचारी आ-जा सकेंगे।
- जरूरी सेवाओं के कार्यालय खुलेंगे। कर्मचारियों का ड्यूटी परिचय पत्र ही पास माना जाएगा।
- सरकारी निर्माण कार्य जारी रहेंगे।
- सब्जी व फलों की मंडियां खुली रहेंगी।
- हाई-वे व अंतरजनपदीय मार्ग खुले रहेंगे।
- सब्जी व फल के ठेले चलेंगे।
- हॉस्पिटल, पैथॉलजी, क्लीनिक व अन्य पैरामेडिकल सेवाएं खुलेंगी।
- बैंक व आईटी सेवाएं खुलेंगी।
- चिकित्सा सेवा, पैरामेडिक्स, मीडिया व अन्य जरूरी सेवाओं से जुड़े लोग आ जा सकेंगे।