झांसी मेडिकल कॉलेज का हाल: कोरोना मरीज ने कहा- यहां न पानी, न कोई केयर, दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करो, मौत के बाद VIDEO आया सामने

उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती रहे कोरोना संक्रमित शख्स की मौत के बाद उसका एक वीडियो सामने आया है। एक-एक सांस के लिए तड़प रहे मरीज ने वार्ड की वीडियो बनाकर कहा था कि यहां न पानी की व्यवस्था है, न ही कोई देखने आ रहा है। हमें किसी और दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया जाए। कोई केयर नहीं हो रही है। परेशानी हो रही है। यहां बहुत लापरवाही है। ध्यान दें। उनकी बनियान पर खून के धब्बे लगे थे। लेकिन जिंदा रहते मरीज का कोई ध्यान नहीं दिया गया। सोमवार को उसकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी, बेटी और 10 साल का बेटा भी संक्रमित हैं। अब स्वास्थ्य विभाग रटा रटाया जवाब दे रहा है कि जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई करेंगे।

https://twitter.com/suryapsingh_IAS/status/1287981120638738432?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1287981120638738432%7Ctwgr%5E&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2Fsuryapsingh_IAS2Fstatus2F1287981120638738432widget%3DTweet

मृतक की पत्नी व दो बच्चे भी कोरोना संक्रमित

मऊरानीपुर तहसील के रहने वाले संजय 15 दिन पहले कोरोना की पुष्टि होने के बाद झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुए थे। सोमवार को उनकी मौत हो गई। इसके बाद उनका स्वास्थ्य विभाग के इलाज और तैयारियों की पोल खोलता हुआ वीडियो सामने आया है। मृतक संजय की पत्नी और बेटी को बरुआ सागर स्थित लेवल-वन हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। वहीं, बेटा होम क्वारैंटाइन हैं। सीएमओ का कहना है कि तीनों असिप्टोमैटिक हैं। उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं।

क्या कहते हैं सीएमओ?
इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जीके निगम का कहना है कि मामले की जानकारी हुई है। इस पूरे मामले की जांच करवाएंगे। जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई जरूर की जाएगी।