मानव शिक्षा सेवा संस्थान ने कराया दहेज रहित विवाह- बेटियां बोझ नहीं अभिमान है: पूनम गुप्ता

गोरखपुर। मानव शिक्षा सेवा संस्था द्वारा मंगलवार को क्षेत्र के खडेसरी गांव स्थित साईं मंदिर पर एक जोडे का दहेज रहित विवाह कराया गया। संस्था द्वारा नवयुगल को उपहार स्वरूप गृहपयोगी सामान प्रदान किया गया।     संस्था के प्रबंधक आलोक गुप्ता व समाजवादी पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ की पूर्व प्रदेश सचिव पूनम गुप्ता की देखरेख में क्षेत्र के नेवादा निवासी रामाश्रय की पुत्री रीमा व शाहजहांपुर के नरसिंहिया निवासी जय सिंह के पुत्र उदयवीर प्रसाद की शादी साईं मंदिर में हुई।

सपा नेत्री पूनम गुप्ता ने आज दहेज समाज के लिए अभिषाप बन चुका है। इस कुरीति को समाप्त करने के लिए आगे आना होगा। संस्था के प्रबंधक आलोक गुप्ता ने कहाकि धन के अभाव में किसी गरीब बेटी की शादी नहीं रूकने पाएगी। संस्था इसके लिए लगातार ऐसे लोगों को चिन्हित कर विवाह करा रहा है। इसका पूरा खर्च संस्था द्वारा उठाया जाता है। इस अवसर पर सुरेश राय, विनोद नायक, जयराम, प्रिया गुप्ता, राजपाल, राजवीर, शिवचरण, रामाश्रय, मोहन, नंदलाल, सतीश, भास्कर, विंद्रावती, फूलमती, रामकवल, बृजेश, अनिल कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।